UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) को लेकर अब प्रचार अभियान तेज हो गया है. इस सीट पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी ने इस सीट से रघुराज सिंह शाक्‍य (Raghuraj Singh Shakya) को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सपा ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन इस चुनावी घमासान को समझने के लिए पिछले चुनावों के गणित को समझना जरूरी है. 


मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए जसवंतनगर विधानसभा अहम होगी. इस सीट पर सपा को हर बार बड़ी बढ़त मिलती है. जसवंतनगर के वोट की गिनती शुरू होते ही सपा आगे निकलती रही है. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो मुलायम सिंह यादव को 5.95 लाख वोट मिले थे. तब उन्होंने 2,63,381 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी के शत्रुघ्न सिंह चौहान को 2,31,252 वोट मिले थे. तब बसपा से चुनाव लड़ रहीं संघमित्रा मौर्य को 1.82 लाख वोट मिले थे.


45 साल बाद आजम परिवार रामपुर चुनाव से दूर, लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद भी आसिम रजा को क्यों दिया टिकट?


2019 में बदले हैं समीकरण
वहीं 2014 में मुलायम सिंह यादव के इस्तीफे के बाद तेज प्रताप सिंह यादव उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी थे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य को चुनाव हराया था. तेज प्रताप मुलायम सिंह यादव के भतीजे रणवीर सिंह यादव के पुत्र हैं. इस चुनाव में तेज प्रताप ने तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से अपने बीजेपी उम्मीदवार को हराया था.


लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वोटों के समीकरण में बड़ा बदलाव आया. इस चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मात्र 94,389 वोट के अंतर से चुनाव जीते थे. जबकि इस चुनाव में बसपा सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही थी. लेकिन सपा को केवल 5,24,926 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य को 4,30,537 वोट मिले थे. यानी बीते 2014 के मुकाबले सपा के वोट में गिरावट दर्ज हुई और बीजेपी के वोट में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई.