UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. सबसे ज्यादा चर्चा राज्य में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) की हो रही है. इस सीट पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि बीजेपी (BJP) ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. हालांकि इस बीच ओपी राजभर का एक बयान काफी चर्चा में है. 


ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा, "शिवपाल चाचा ने ही काम शुरू कर दिया है. जब परिवार आपस में लगता है तो रावण का नाश होता है. विभीषण को घर से निकाला गया तो रावण का सर्वनाश हो गया था. उनका दर्द सौ परसेंट जायज है. उन्होंने पार्टी बनाई थी, उसके इस ऊंचाई तक ले जाने में नेताजी के बाद दूसरे नंबर पर उनका किसी का योगदान है तो शिवपाल सिंह यादव हैं."


यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?


उपचुनाव में हार पर की टिप्पणी
सुभासपा प्रमुख ने आगे कहा, "यहां सत्ता पक्ष चाहेगा हम जीते और विपक्ष चाहेगा हम जीतें, ऐसे में दोनों के लिए नाक का सवाल तो है. देखने वाली बात है कि किसका नाक कट जाता है. आजमगढ़ भी सपा की पैतृक सीट थी और रामपुर भी थी. उनकी पूरे प्रदेश में तीन-चार बार सरकार भी रही है लेकिन सब चला गया. शिवपाल यादव की अपनी पार्टी है, वे चाहे तो खुद भी लड़ सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं है."


उन्होंने आगे कहा, "ये सब शिवपाल सिंह यादव का विषय है, हमारा अपना विषय अगल है. हम अपनी पार्टी को जानते हैं, हम अपने विषय में बता रहे हैं. मित्रता दोस्त अपनी जगह है, लेकिन राजनीति सबकी अपनी जगह होती है. शिवपाल सिंह यादव का दर्द बिल्कुल जायज है. मैं सौ फीसदी उनकी बातों से सहमत हूं. उनकी बात वोटर मानेगा अगर मानता नहीं तो जसवंतनगर से जीत कैसे जाते."