UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की चुप्पी पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि शिवपाल यादव की चुप्पी बड़ा संदेश है. बीजेपी (BJP) ने जिसे प्रत्याशी बनाया है, वह प्रसपा का ही नेता है तो सब जान रहे हैं. शिवपाल अपनी पार्टी के मालिक हैं, चाहे बीजेपी को सपोर्ट करें चाहे सपा को सपोर्ट करें.
सुभासपा प्रमुख ने कहा कि हमसे पूछ कर तो करेंगे नहीं, हमारी टक्कर किसी से नहीं है. हम छमाही परीक्षा देने के लिए वहां उम्मीदवार उतारे हैं. हम झूठ नहीं बोलेंगे कि हम जीत रहे हैं. सपा के पास यादव छोड़कर कोई दूसरा कैंडिडेट नहीं मिलेगा. किसी शाक्य को, किसी कश्यप को या किसी बंजारा को चुनाव नहीं लड़ा सकते. यह केवल वोट देने के लिए हैं. वहां मैनपुरी में एक भी वोट सपा को इन सब जातियों का नहीं मिलेगा.
मैनपुरी पर किया दावा
ओपी राजभर ने कहा कि जो गढ़ था, वो गढ़ही हो गया, आजमगढ़ गढ़ था गढ़ही हो गया, रामपुर गढ़ था गढ़ही हो गया और मैनपुरी भी गढ़ही हो जाएगा. हमारी बीजेपी से कोई बातचीत नहीं होती है. हम अपना प्रत्याशी जहां-जहां चुनाव का बिगुल बजेगा वहां वहां प्रत्याशी लड़ाएंगे. डिंपल उनकी पत्नी है तो कैसे वो गलती करेंगे. दूसरा कोई अगर वहां चुनाव लड़ता तो अखिलेश यादव घर से नहीं निकलते, उनकी पत्नी का सवाल है तो अब तो निकलेंगे ही. अखिलेश यादव के मैनपुरी जाने का कोई असर नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि यह समय बताएगा, शिवपाल यादव अगर साइलेंट हैं तो असर पड़ेगा. हमारी शिवपाल से कोई बात नहीं हो रही. हम समर्थन मांगने नहीं जाएंगे, उनके पास उनके समर्थन देने से हमें वोट नहीं मिलेगा. हमारे साथ रहे गठबंधन बनावे तब बात बन सकती है.