UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) के बीच हो रही बयानबाजी काफी सुर्खियों में है. वहीं प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अब 'छोटा नेताजी' कहने की अपील की है. जिसके बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसपर अब ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बेटे अरुन राजभर की प्रतिक्रिया आई है. 


अरुन राजभर ने कहा, "शिवपाल यादव कुछ दिन पहले चिल्ला चिल्ला के बोला करते थे श्री अखिलेश यादव चापलूसो से घिरे हुए है,अब चापलूसो का क्या होगा? आखिर चाचा चापलूस कहते किसको थे, कही ऐसा ना हो जाए चापलूस मिलकर चाचा को चापलूस साबित करने में लगे हो, मैनपुरी चुनाव में परिणाम आने के बाद चापलूस बाहर होंगे.



UP By-Election: रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव के परिणाम का क्या होगा असर, अखिलेश यादव के कितनी जरूरी है जीत?


इस बयान के बाद निशाने पर शिवपाल
दरअसल, बुधवार को शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के नाम से बुलाया जाना चाहिए, नेताजी के बाद अब अखिलेश को यह खिताब मिलना चाहिए." शिवपाल यादव का ये बयान काफी चर्चा में है. वहीं विपक्षी दलों के नेता भी शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साध रहे हैं. 


कुछ महीने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा था, "अखिलेश यादव चापलूसों से घिरे हैं, जो केवल चापलूसी में विश्वास करते हैं. हमारी प्रसपा असली सपा है क्योंकि हमारे साथ कोई लालची व्यक्ति नहीं है. हम अभी भी सोच रहे हैं कि हम अकेले या सपा के साथ चुनाव लड़ें, जो भी फैसला होगा वह जल्द ही सबके सामने होगा."


हालांकि मैनपुर उपचुनाव में डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब चाचा शिवपाल यादव भी परिवार के साथ आ गए हैं. वहीं अखिलेश यादव के साथ मिलकर प्रचार भी कर रहे हैं. प्रचार अभियान में पूरा यादव कुनबा एकजुट दिख रहा है. बता दें कि इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी.