UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली में उपचुनाव (Khatauli) के लिए सोमवार वोटिंग हुई. इस वोटिंग के दौरान आजम खान (Azam Khan) के बेटे और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) का एक विवादित बयान सामने आया है. इस बयान में उन्होंने रामपुर की तुलना में चीन (China) और उत्तर कोरिया (North Korea) को अच्छा बताया है.


सपा विधायक ने अपने बयान में कहा, "मुझे तो यहां का लोकतंत्र देखकर लगता है कि चीन और उत्तर कोरिया में शायद यहां से ज्यादा लोकतंत्र है. वहां एक आदमी खड़ा होता है लेकिन वोट तो सब डाल लेते हैं, यहां तो वो हक भी छिन लिया गया है."


वहीं सपा विधायक बयान पर बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने कहा, "हम करते हैं कि अगर वहां अच्छा है तो वहीं चले जाएं. वहां भी जाकर फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर, वहां से चुनाव लड़ लो. पहले यहां जो किया है वो निपटा लो. जो काम यहां पर किए हैं उसकी सजा न्यायपालिका से लेते जाओ."



Ayodhya News: बाबरी विध्वंस की कड़वाहट को भूला अयोध्या, जानिए- तीन दशक बाद कैसा है माहौल?


सपा का बड़ा आरोप
दरअसल, सपा नेताओं के आरोप एक धर्म विशेष को लेकर थे. उनका दावा था कि मुस्लिम बस्तियों में कथित तौर पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया था. उन इलाकों में वोटर्स को बाहर निकलने ही नहीं दिया गया. जो बाहर निकले उनकी पर्ची फाड़ दी गई. सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने कहा, "वो वोटर्स को पहुंचने ही कहां दे रहे हैं. पूरे मुस्लिम मुहलों को टारगेट किया जा रहा है. हर चौराहे पर पुलिस बैठी है."


उन्होंने कहा, "हर चौराहे पर खड़ी पुलिस लोगों को नहीं आने दे रही है. वोटर्स को रोकने के अलावा यहां पुलिस का क्या मतलब है. वजह है कि यहां बीजेपी कभी जीत ही नहीं सकती है." वहीं तजीन फातिमा ने कहा, "हर एक किलोमीटर पर पुलिस खड़ी है. उसके बाद भी पुलिस खड़ी है. वहीं पर लोगों को रोका जा रहा है कि आप नहीं जाएंगे. पर्चियां लेकर उनकी फाड़ दी जा रही है. मतदाताओं को मारा पीटा जा रहा है. एक बुजुर्ग मुझसे अभी मिले थे, जिनका हाथ तोड़ दिया गया."