UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri) और रामपुर (Rampur) सीट के अलावा खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव (Khatauli Bypoll) हो रहा है. इस सीट पर बीजेपी (BJP) के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से आरएलडी चुनाव लड़ रही है. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की खतौली सीट पर आरएलडी (RLD) ने अपने उम्मीदवार का नाम भी तय कर लिया है. 


सूत्रों के अनुसार खतौली सीट पर आरएलडी मदन भैया को अपना उम्मीदवार बना सकती है. खास बात ये है कि मदन भैया गुर्जर बिरादरी से आते हैं. हालांकि अभी पार्टी ने नाम का एलान नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार आरएलडी सोमवार को उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है. वहीं इस सीट पर उपचुनाव को लेकर जयंत चौधरी भी चुनाव प्रचार में लग गए हैं. 


हालांकि इस सीट पर बीजेपी ने भी अभी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. लेकिन लखनऊ में शनिवार को बैठक के दौरान पार्टी ने तीन नामों को तय करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया है. अब केंद्रीय चुनाव समिति ही उम्मीदवार के नाम को फाइनल कर उसका एलान करेंगी. सूत्रों के अनुसार खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी, सुधीर सैनी भूपेंद्र सैनी और प्रदीप सैनी के नामों बीजेपी से तय किए गए हैं. 


Mainpuri By-Election: मैनपुरी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने क्यों नहीं उतारा उम्मीदवार? AIMIM नेता ने दिया ये जवाब


कब होगा चुनाव?
इस सीट पर 11 नवंबर से ही नामांकन शुरू हो चुका है, जो आगामी 17 नवंबर तक होगा. वहीं 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. जबकि इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और उसके बाद आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.


बता दें कि इस सीट से 2019 में बीजेपी के टिकट पर विक्रम सिंह सैनी विधायक बने थे. लेकिन बीते दिनों उन्होंने कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद उनकी विधायक की सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस वजह से खतौली में उपचुनाव हो रहा है.