UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) उपचुनाव के कारण राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) को लेकर चल रही है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी रविवार को सैफई (Saifai) पहुंचेंगे. वहीं इससे पहले उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) पहले ही शनिवार को सैफई पहुंच गए.
मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं अब डिंपल यादव के नामांकन की तैयारी भी शुरू हो गई है. सूत्रों के अनुसार सैफई में डिंपल यादव के नामांकन से पहले तैयारी चल रही है. इसी क्रम में शनिवार को धर्मेंद्र यादव सैफई पहुंच गए हैं. जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी रविवार को सैफई पहुंच रहे हैं.
खरीदा गया नामांकन पत्र
सूत्रों के अनुसार डिंपल यादव सोमवार को सैफई पहुंचेंगी. इसके बाद सोमवार या मंगलवार को डिंपल यादव मैनपुरी उपचुनाव के लिए नामांकन भी करेंगी. वहीं इससे पहले शुक्रवार को मैनपुरी के सपा जिलाध्यक्ष कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां उन्होंने डिंपल यादव के लिए चार सेट नामांकन पत्र खरीदा था. हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि डिंपल यादव कब नामांकन करेंगी. वहीं रागिनी सोनकर ने भी मीडिया से बात करते हुए नामांकन के डेट कंफर्म नहीं की है.
वहीं शनिवार को सपा विधायक रागिनी सोनकर ने स्टार प्रचारकों के सवाल पर कहा, "लिस्ट तो पार्टी से ही आती है, लेकिन जिन्हें भी दायित्व मिलेगा वे सभी लगकर प्रचार प्रसार करेंगे. अखिलेश यादव को मैनपुरी में जाना है और वे मैनपुरी में प्रचार करने जाएंगे. रामपुर और खतौली के लिए मैंने पूछा नहीं है. इसके लिए पूछने के बाद ही कोई जवाब दूंगी." जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि अखिलेश यादव पत्नी के लिए मैनपुरी में प्रचार करेंगे.