Khatauli Bypoll 2022: क्या रद्द होगा खतौली में सपा गठबंधन से RLD प्रत्याशी का नामांकन? वकील ने दर्ज कराई ये आपत्ति
खतौली उपचुनाव (Khatauli Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से आरएलडी (RLD) के मदन भैया (Madan Bhaiya) के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन तीन सीटों में पश्चिमी यूपी (West UP) की एक सीट खतौली में उपचुनाव (Khatauli Bypoll) हो रहा है. यहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से आरएलडी (RLD) के मदन भैया (Madan Bhaiya) प्रत्याशी हैं. वहीं अब रालोद प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ति दर्ज हुई है. आपत्ति में मदन भैया के नामांकन को खारिज करने की मांग रखी गई है.
खतौली उपचुनाव में सपा गठबंधन से प्रत्याशी मदन भैया के नामांकन के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई गई है. आपत्ति दर्ज कराते हुए वकील शिवराज त्यागी ने रालोद प्रत्याशी मदन भैया नामांकन खारिज की मांग की है. वकील ने अपनी आपत्ति में रिटर्निंग आफिसर को लिखित शिकायत दी गई है. अब इस मामले में शनिवार को सुनवाई होगी. वकील ने नामांकन के प्रारूप 26 नियम और 4क में त्रुटियों का हवाला दिया है.
रिटर्निंग आफिसर करेंगे सुनावई
इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन के तहत आरएलडी ने उम्मीदवार उतारा है. इस सीट पर आरएलडी के मदन भैया ने नामांकन भी कर दिया है. अब इस आपत्ति के बाद अगर रिटर्निंग आफिसर इसको जायज मानते हैं तो मदन भैया का नामांकन खारिज हो सकता है. वहीं इस सीट पर बीजेपी से विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी ने नामांकन किया है. ये सीट विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता जाने के बाद ही खाली हुई है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी नेता आजम खान को निर्वाचन आयोग से बड़ा झटका लग चुका है. निर्वाचन आयोग ने उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया है. इस वजह से सपा नेता अब आगामी चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे. निर्वाचन आयोग ने आरपी एक्ट की धारा 16 के तहत कार्रवाई की है. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने मतदाता सूची से नाम हटाने का आदेश गुरुवार को जारी किया. बता दें कि इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग है.