UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने नामांकन कर दिया है. डिंपल यादव और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने ने नामांकन किया. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadv) को छोड़कर पूरा परिवार साथ दिखाई दिया. हालांकि डिंपल यादव के प्रस्तावकों को लेकर अंत तक सस्पेंस बना रहा.


डिंपल यादव के नामांकन के बाद ही प्रस्तावकों के नाम का सस्पेंस खत्म हुआ. सपा उम्मीदवार के लिए मैनपुरी जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, राजनारायण बाथम, ए.एच. हाशमी और तेज प्रताप सिंह यादव शामिल रहे. हालांकि इन प्रस्तावकों के जरिए भी परिवार से लेकर जातिगत समीकरण तक ध्यान रखा गया.


डिंपल के पास नहीं है कार, लाखों के जेवरात की मालकिन, जानें- पति अखिलेश यादव और उनकी कितनी है कुल संपत्ति


ऐसे साधा समीकरण
मैनपुरी सीट पर यादव वोटर्स के बाद सबसे ज्यादा शाक्य वोटर्स हैं. सपा के इस गढ़ में यादव वोटरों की संख्या करीब 4.25 लाख है. जबकि इस सीट पर शाक्य वोटर्स की संख्या करीब 3.25 लाख है. माना जा रहा है कि यही वजह है कि सपा ने पहले आलोक शाक्य को बीते दिनों जिलाध्यक्ष बनाया और अब डिंपल यादव का प्रस्तावक भी बनाया गया.


इसके अलावा परिवार से तेज प्रताप सिंह यादव को प्रस्ताव बनाया गया. हालांकि पहले शिवपाल सिंह यादव या आदित्य यादव में किसी एक के प्रस्ताव बनाए जाने की चर्चा थी. लेकिन दोनों ही नामांकन में नहीं पहुंचे थे. इसके अलावा राजनारायण बाथम और ए. एच. हाशमी को भी प्रस्तावक बनाया गया. बता दें कि सपा के खिलाफ बीजेपी मैनपुरी से शाक्य समाज का उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है. इस सीट पर शाक्य वोटर्स को देखते हुए बीजेपी उन्हें अपने पाले में लाना चाहती है. 


सूत्रों के अनुसार बीजेपी में सबसे ऊपर प्रेम सिंह शाक्य का नाम चल रहा है. इसके अलावा प्रेम सिंह शाक्य और ममतेश शाक्य का नाम दूसरे और तीसरे नंबर पर है.