Mainpuri Bypoll: सीएम योगी के राम राज्य और समाजवाद वाले बयान पर डिंपल यादव का जबरदस्त पलटवार, जानिए क्या कहा?
UP Politics: मैनपुरी (Mainpuri) उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के राम राज्य और समाजवाद वाले बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है.
![Mainpuri Bypoll: सीएम योगी के राम राज्य और समाजवाद वाले बयान पर डिंपल यादव का जबरदस्त पलटवार, जानिए क्या कहा? UP By-Election 2022 Samajwadi Party Candidate Dimple Yadav Target CM Yogi Adityanath in Mainpuri Bypolls Mainpuri Bypoll: सीएम योगी के राम राज्य और समाजवाद वाले बयान पर डिंपल यादव का जबरदस्त पलटवार, जानिए क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/2cdee99ad3ea6edb6d0bd2ead09f23d61670123109622369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर प्रचार अभियान शनिवार को खत्म हो गया. इस दौरान रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) के अलावा मैनपुरी (Mainpuri) में भी दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों के लिए वोट मांगे. इससे पहले शनिवार सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मैनपुरी पहुंचे थे और बीजेपी (BJP) उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के लिए वोट मांगा. तब उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा था. अब डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने सीएम योगी के आरोपों पर पलटवार किया है.
सीएम योगी के बयान "लोगों को राम राज्य चाहिए समाजवाद नहीं" पर प्रतिक्रिया देते हुए डिंपल यादव ने कहा, "मैं समझती हूं कि समाजवाद सम्पन्नता और समानता की बात करता है. वो युवाओं के रोजगार और नौकरी की बात करता है. वो महिलाओं और बेटियों को आगे बढ़ाने की बात करता है, वो किसानों और जवानों की बात करता है. ऐसी विचारधारा जो लोगों को समानता, सम्पन्नता और लोगों को आगे बढ़ाने का काम करती है, मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि वे इसका समर्थन करें."
डिंपल यादव ने जताया भरोसा
डिंपल यादव ने कहा, "लोगों का बहुत स्नेह और समर्थन मिला है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाली पांच तारीख को सपा अच्छे मतों से लीड करेगी. मैनपुरी की जनता से मैं कहूं कि जिस क्षेत्र का नेता जैसा होता है, उस क्षेत्र की काया वैसे ही पलटती है. नेताजी ने लगातार इस क्षेत्र में काम किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र के लोगों का साथ और समर्थन नेताजी और मेरे साथ है."
वहीं शिवपाल सिंह यादव के परिवार के साथ आने पर सपा प्रत्याशी ने कहा, "मैं समझती हूं कि ये बहुत अच्छा हुआ है. आप देखेंगे कि सपा इसबार बहुत अच्छे मतों से जीत दर्ज करेगी क्योंकि नेताजी का लगातार लोगों से भावनात्मक रिश्ता रहा है. यहां के सभी लोग नेताजी को बहुत सम्मान और समर्थन देते हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)