UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को अपना उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव उपचुनाव के लिए अब सोमवार को नामांकन करेंगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. वहीं अभी तक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को सैफई पहुंचे. जहां उन्होंने मैनपुरी से आए लोगों के साथ उपचुनाव को लेकर चर्चा की. इसके बाद तय किया गया कि डिंपल यादव सोमवार को मैनपुरी उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी. डिंपल यादव मैनपुरी कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इसके लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं शनिवार को सपा के मैनपुरी जिलाध्यक्ष अशोक शाक्य कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन पत्र खरीदा था.



Khatauli Bypoll: खतौली उपचुनाव के लिए सपा गठबंधन से RLD ने तय किया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट


क्या बोले शिवपाल सिंह यादव?
हालांकि शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर अभी तक अपना पक्ष स्पष्ट नहीं किया है. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि 2-4 दिन में लखनऊ में आपको सब कुछ बताएंगे. वहीं डिंपल यादव के लिए प्रचार करने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. ऐसे में अभी तक शिवपाल यादव का रूख स्पष्ट नहीं होने से संशय की स्थिति बनी हुई है. 


लेकिन इससे पहले अखिलेश यादव के साथ सैफई में पूरा परिवार एकजुट दिखा. दरअसल, रविवार को तेज प्रताप सिंह यादव के पिता रणधीर सिंह यादव की 20वीं पुण्यतिथि थी. इस दौरान शांति हवन के लिए अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव भी सैफई में पहुंचे थे. लेकिन शिवपाल यादव वहां नजर नहीं आए. जबकि शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव शांति हवन में पहुंचे थे.


बता दें कि डिंपल यादव मैनपुरी से सपा की उम्मीदवार हैं. जबकि बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को वोटों की गिरती होगी.