Mainpuri By-Election: 'मैनपुरी में यादव और मुस्लिम अधिकारियों को किया जा रहा परेशान', अखिलेश ने फिर लगाए गंभीर आरोप
मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने फिर एक गंभीर आरोप लगाए हैं.
UP By-Election 2022: मैनपुरी के लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में बीजेपी (BJP) और सपा दोनों ने ही अपनी ताकत झोंक रखी है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए वोट मांग रहे हैं. दूसरी और बीजेपी के दिग्गज नेता भी मैनपुरी में प्रचार के लिए आ रहे हैं. बीजेपी भी अब प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
इसी प्रचार के क्रम में शुक्रवार को अखिलेश यादव ने मैनपुरी के ओछा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मैनपुरी को नेताजी की कर्मभूमि बताते हुए डिंपल को भारी मतों से जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "बीजेपी साजिश करेगी, पुलिस लगाएगी, प्रशासन लगाएगी लेकिन फिर भी यहां की जनता नेताजी के साथ थी है और रहेगी."
फिर लगाए गंभीर आरोप
चुनाव आयोग की शिकायत पर बोलते हुए सपा प्रमुख ने आगे कहा, "बीजेपी की सरकार कुछ अधिकारियों को चिन्हित करके, जिसमें यादव और मुस्लिम को चिन्हित करके परेशान परेशान कर रही है. लेकिन मैनपुरी की जनता पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत दिलाएगी." वहीं सपा ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि बीजेपी गड़बड़ी करना चाहती है. गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है. सपा के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है.
आयोग के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद सपा एमएलसी राजेंद्र चौधरी ने कहा, "मैनपुरी में कुछ थाना अध्यक्षों को जबरन छुट्टी पर भेजा गया है. ऐसा जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में किया गया है. सपा के कार्यकर्ताओं का और उनके गाड़ियों की चेकिंग जबरन की जा रही है. इससे खतरा पैदा हो सकता है. इसके लिए हमने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया है." बता दें कि अब वोटिंग में दस दिन का समय बचा है, इससे पहले पुलिस प्रशासन को लेकर शिकायतों का दौर शुरू हो गया है.