UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) के लिए नामांकन खत्म होने के बाद अब प्रचार अभियान तेज हो गया है. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की विरासत बचाने के लिए शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी अपमान को भूलाकर परिवार के साथ आ गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए प्रचार में जुट गए हैं. लेकिन अभी चाचा और भतीजे का साथ मैदान में आना बाकी है. 


बीते लंबे वक्त से अखिलेश यादव से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल यादव अब मान गए हैं. मैनपुरी में बहू डिंपल यादव को जीत दिलाने के लिए परिवार का साथ देने के लिए भी राजी हो गए हैं. लेकिन अभी प्रचार शुरू करने के लिए चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं. इस वजह से कई तरह की अटकलें चल रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि चाचा शिवपाल अखिलेश यादव के साथ प्रचार करेंगे.


UP By-Elections: मैनपुरी में पर्चा खारिज होने को ओपी राजभर ने बताई चालबाजी, कहा- 'नहीं देंगे किसी पार्टी को समर्थन'


दोनों साथ कर सकते हैं प्रचार
हालांकि कयासों पर अभी भरोषा करना काफी मुश्किल है. दरअसल, बीते लंबे वक्त से राजनीति में एक-दूसरे पर जमकर पलटवार करने वाले चाचा-भतीजे में सुलह तो हो गई है. लेकिन दोनों के साथ प्रचार करने पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों जल्द ही एक साथ मंच पर भी नजर आ सकते हैं. इसके लिए कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं. 


यहां गौर करने वाली बात ये है कि सुलह की खबर आए तीन दिन होने के बाद भी अभी तक चाचा शिवपाल प्रचार अभियान में नजर नहीं आए हैं. उन्होंने अभी तक मीडिया के सामने आकर कोई खुले तौर पर बयान भी नहीं दिया है. जिससे असमंजस की स्थिति नजर आ रही है. बता दें कि सपा से डिंपल यादव और बीजेपी से चाचा शिवपाल के करीबी रघुराज शाक्य भी मैदान में हैं.