UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) सोमवार को नामांकन करने जा रही हैं. इससे दोनों सैफई (Saifai) में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की समाधि पर पहुंचे और उन्हें नमन किया. इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर (Twitter) के जरिए ट्वीट कर एक बड़ा दावा किया है.
सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है. जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी."
वहीं डिंपल यादव ने ट्वीट कर लिखा, "नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं. नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा."
नामांकन से पहले राम गोपाल यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
राम गोपाल यादव ने कहा है, "शिवपाल सिंह यादव से पूछकर डिंपल यादव उम्मीदवार बनी हैं. शिवपाल यादव परिवार के साथ हैं. शिवपाल यादव ने कहा है कि मैं घर की बहू के साथ खड़ा हूं. अखिलेश यादव ने भी शिवपाल सिंह यादव से बात की है. ओवर कांफिडेंस से हमलोग आजमगढ़ चुनाव हारे थे. अब नहीं हारेंगे. रामपुर में पुलिस ने जोर ज्यादती की थी लेकिन यहां नहीं कर पाएगी. पुलिस भी मैनपुरी में हमारे साथ है."
बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव के लिए 17 नवंबर तक नामांकन होगी. वहीं 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. जबकि पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी.