UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग हो रही है. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने ट्विटर के जरिए एक इमोशनल पोस्ट किया है. दोनों ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को याद करते हुए ये पोस्ट किया है. 


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वोटिंग करने से पहले लिखा, "आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा." इस दौरान उन्होंने नेताजी के नमन करते हुए एक इमोशनल तस्वीर शेयर की है. वहीं डिंपल यादव ने भी इमोशनल तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा."



वोट डाले के बाद सपा प्रमुख ने कहा, "जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ है प्रशासन किसके आदेश पर काम कर रहा है. फिल्मी अंदाज में नॉमिनेशन के दिन गाड़ियां रोकी गई. सपा को वोट ना पड़ने दिया जाए, पुलिस को ये कहा गया है. वोट ना पड़ने के सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. पुलिस हर चौराहे पर बड़ी संख्या में खड़ी है, सभाओं में लोगों को नहीं आने देने में लगी है."


Rampur Bypoll: बीजेपी प्रत्याशी ने तंजीन फातिमा को बताया 'मां' तो भड़के अब्दुल्ला आजम, जानिए क्या कहा?


सपा प्रमुख का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा, "लोकतंत्र कैसे बचेगा, बाहर की फोर्स को प्रशासन गाइड करता है. आप क्या उम्मीद करोगे. रामपुर में वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. EC की गाइडलाइन के खिलाफ पुलिस काम कर रही है. वोट ना दे पाएं वापस किया जा रहा है, रामपुर में पुलिस पिटाई कर रही है. आज का मतदान नेताजी की सच्ची श्रद्धांजलि है."


उन्होंने कहा, "जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ गड़बड़ी है. सपा कार्यकर्ताओ के नाम पता पूछ कर प्रताड़ित किया जा रहा है. बाहर की फोर्स से डराया जा रहा है. सुबह से शिकायत की जा रही है मैनपुरी, करहल में शिकायत हो रही है. पुलिस अधिकारी अपना CUG चपरासी को देकर चले जा रहे हैं. नेताजी ने जो सिद्धांत दिया उसका असर है कि बीजेपी घबराई हुई है. बड़े अधिकारी मॉनिटर कर रहे हैं."