UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इन तीनों ही सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच मुख्य मुकाबला है. मैनपुरी से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि आजम खान (Azam Khan) के करीबी आसिम रजा (Asim Raja) रामपुर उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी हैं. हालांकि अब चर्चा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) के लिए प्रचार करने जा सकते हैं.
रामपुर से सपा प्रत्याशई आसिम रजा ने कहा है, "हम अभी जनसंपर्क कर रहे हैं. बड़े रोड शो और सभाओं से कुछ नहीं होता है. असली ताकत तो जनता के हाथ में है. यह आजम खान का शहर है. वह यहां से दस बार विधायक रहे हैं. इस बार भी सपा ही जीतेगी. हम अपनी बदली हुई रणनीति से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो बड़े नेता भी चुनाव प्रचार के लिए आएंगे."
Mainpuri Bypoll: शिवपाल यादव बोले- 'अखिलेश से कह दिया है, अब चाहे जो हो साथ रहेंगे'
कौन है बीजेपी प्रत्याशी
वहीं रामपुर के पूर्व विधायक और सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने भी आसिम रजा के लिए शुक्रवार की रात उपचुनाव में प्रचार किया. राजनीति विशेषज्ञों की माने तो रामपुर में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर बीजेपी ने आकाश सक्सेना को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आसिम रजा सपा प्रत्याशी होने के साथ ही आजम खान के करीबी भी माने जाते हैं.
हालांकि अभी पार्टी द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अब सपा प्रत्याशी के बयान से कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि अखिलेश यादव मैनपुरी उपचुनाव में अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जबकि बीते उपचुनावों में सपा प्रमुख कहीं भी चुनाव प्रचार करने नहीं गए थे. वहीं सपा अखिलेश यादव की सीट आजमगढ़ भी हार गई थी.