UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) में उपचुनाव हो रहा है. लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) की है. प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की चुप्पी और बीजेपी (BJP) के आक्रामक रूख ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की चिंता बढ़ा रखी है. इसका असर अब राजनीतिक हलचलों में साफ दिखने लगा है. इसको देखते हुए सपा प्रमुख खुद एक्टिव नजर आ रहे हैं. 


डिंपल यादव ने सोमवार को मैनपुरी से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान परिवार को एकजुट करने का पूरा प्रयास अखिलेश यादव के ओर से देखने को मिला. नामांकन के अलगे ही दिन सपा प्रमुख ने डिंपल यादव के लिए प्रचार करते हुए दिखाई दिए. प्रचार करते हुए उन्होंने मैनपुरी की तस्वीरें भी ट्विटर के जरिए शेयर की. तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लिखा, "मैनपुरी"






Mainpuri By-Election: अखिलेश का संदेश लेकर पहुंचे तेज प्रताप! सैफई में 'नाराज' शिवपाल यादव से की मुलाकात


सात तस्वीरें की शेयर
अखिलेश यादव ने प्रचार के दौरान की सात तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में वे लोगों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सपा प्रमुख एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. दरअसल, मैनपुरी चुनाव इस बार अखिलेश यादव और परिवार के लिए नया चैलेंज बन गया है. इस सीट पर नेताजी के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. 


सपा प्रमुख ने प्रचार ने कहा, "सत्ता संरक्षित अपराधियों के चलते बहन, बेटियों और महिलाओं की जिंदगी संकट में है. लूट, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी सरकार का मिशन शक्ति दिखावे के लिए ही बना है. ऐंटी रोमियो स्क्वाड भी मौके पर कहीं दिखाई नहीं पड़ता है. बीजेपी सरकार का महिला सशक्तिकरण का दावा भी उनके दूसरे वादों की तरह कोसों दूर चला गया है."