Mainpuri By-Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान गुरुवार को कर दिया है. सपा इसकी जानकारी कार्यालय द्वारा जारी चिट्ठी को अपने ट्विटर पर ट्वीट कर दी. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी से अपना कैंडिडेट बनाया है.
सपा ने डिंपल यादव के नाम का एलान करते हुए ट्वीट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी उपचुनाव - 2022 हेतु डिंपल यादव पूर्व सांसद को प्रत्याशी घोषित किया गया है." इस संबंध में पार्टी कार्यालय द्वारा जारी चिट्ठी भी जारी कर दी गई है. उसपर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का हस्ताक्षर है.
दो बार रह चुकी हैं सांसद
हालांकि डिंपल यादव इससे पहले भी सपा के टिकट पर सांसद रह चुकी हैं. वे दो बार सांसद भी रहे चुकी हैं. पहले बार उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कन्नौज की सीट छोड़ी थी. जहां से डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी.
इसके बाद 2014 की मोदी लहर में भी उन्होंने कन्नौज की सीट पर जीत दर्ज की थी. तब सपा से केवल पांच उम्मीदवार ही लोकसभा चुनाव जीते थे. उन पांच उम्मीदवारों में डिंपल यादव भी शामिल थीं. लेकिन फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब मैनपुरी के सांसद और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद फिर से इस सीट पर पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है.
इस सीट पर 10 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं 17 नवंबर तक नामांकन होगा. जबकि 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को कोउंटिंग होगी.