Rampur Bypoll: आजम खान बोले- 'आप लोग मुझे भूल गए, मैं फकीर हूं, पूछा- 'क्यों मुझे सजा दी, मेरा क्या गुनाह है?'
रामपुरी उपचुनाव (Rampur Bypoll) के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) का बयान फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने पूछा है, 'क्यों मुझे सजा दी, मेरा क्या गुनाह है?'
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri) और रामपुरी उपचुनाव (Rampur Bypoll) के दौरान बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है. दोनों ही पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोक दी है. वहीं रामपुर उपचुनाव में पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) के बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब उन्होंने कहा है कि मैं आपको नहीं भुला हूं लेकिन आप लोग मुझे भूल गए.
सपा नेता ने कहा, "मुझे तो वोट देने का भी अधिकार नहीं है. मैं अब एक फकीर रुप में आपके सामने हूं. मेरा क्या गुनाह है? एक वोट तो ही मांगता हूं. लेकिन मैंने आपसे कभी वोट नहीं मांगा. मैंने कहा आप लोग मेरा साथ दो. आप लोगों ने क्यों मुझे सजा दी. मेरे जान की दुश्मन क्यों बन गए. मुझे मारने की कोशिश जेल में क्यों हुई. आज ईडी मेरा इंजजार कर रही है. हथडी मेरा इंजतार कर रही है."
UP News: एलन मस्क के ट्वीट का यूपी पुलिस ने दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर पोस्ट जमकर वायरल
पुलिस पर लगाया आरोप
इससे पहले पूर्व विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था, "आज ही तकरीबन 50 घरों के दरवाजे तोड़े हैं. सड़कों से बेगुनाहों को उठाकर ले गए हैं और जिस भाषा का इस्तेमाल किया है उसमें हमारी पत्नी और इस शहर की पूर्व सांसद पूर्व विधायक को भी उन्होंने नहीं बख्शा है."
सपा के दिग्गज नेता ने कहा, "यह वार्निंग दी है कि अपने घरों में रहो. हमारी पत्नी को भी यह वार्निंग दी है कि बाहर मत निकलना. महिलाओं के साथ ऐसी अभद्रता, अमानवीयता और शर्मनाक बर्ताव मेरे ख्याल से किसी भी व्यवस्था को शोभा नहीं देता है."
उन्होंने कहा था, "मेरी पत्नी और मेरे अजीज एक बीमार की अयादत के लिए गए थे. एक बहुत बड़ा अपराधी है, जिसकी बड़ी भयानक तलाश है. उसका नाम तालिब है. उसका नाम दर्शाया गया है. यूनिवर्सिटी में मशीन की चोरी और बरामदगी में जिसकी रपट नगरपालिका की तरफ से है."