Rampur Bypolls: केशव प्रसाद मौर्य पर आजम खान का जबदस्त पलटवार, कहा- 'उनका दिल, दिमाग, सोच, जमीर सब शर्मिंदा है'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बयानों पर जबरदस्त पलटवार किया है.
![Rampur Bypolls: केशव प्रसाद मौर्य पर आजम खान का जबदस्त पलटवार, कहा- 'उनका दिल, दिमाग, सोच, जमीर सब शर्मिंदा है' UP By-Election 2022 Samajwadi Party leader Azam Khan target Keshav Prasad Maurya in Rampur Bypolls Rampur Bypolls: केशव प्रसाद मौर्य पर आजम खान का जबदस्त पलटवार, कहा- 'उनका दिल, दिमाग, सोच, जमीर सब शर्मिंदा है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/ea8931b609904eff1ac0a85713fe2b321669698409801369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर के उपचुनाव (Rampur Bypoll) में सियासी बयानबाजी तेज होते जा रही है. बीजेपी (BJP) प्रत्याशी आकाश सक्सेना (Akash Saxena) के समर्थन में सभा करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आजम खान (Azam Khan) पर जमकर हमला बोला था. जिसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता ने उनके हर जुबानी हमले पर जबदस्त पलटवार किया है.
दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को रामपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे थे. तब उन्होंने कहा, "सपा ने हमें आसिम रजा को प्रत्याशी बनाकर एक और मौका दे दिया है." उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा, "हमने लोकसभा का उपचुनाव जीता है और अब रामपुर की जनता हमें विधानसभा का उपचुनाव भी जीताएगी."
अल्लाह से दुआ करते हुए कही ये बात
डिप्टी सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए सपा के पूर्व विधायक ने कहा, "दिल, दिमाग, सोच, जमीर सब उनका शर्मिंदा है. अगर आप उनकी आवाज का टेस्ट कराएंगे तो टेस्ट भी यही साबित करेगा कि वो झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने चुनाव जीता नहीं है, छीना है."
केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बताए जाने पर भी सपा नेता ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "इनका इतिहास ही शब्दों और जुमलों का है. मेरी अल्लाह से दुआ है, अगर ये पूरी हो सके तो जिन हालात से हमें गुजारा गया है. अल्लाह उन्हें और उनके बीबी-बच्चों को इन्हीं हालातों से गुजारे. वे सीतापुर की वही सख्तियां सहें जो हमने सही है. वे मुकदमों की वही सख्तियां सहें जो हमने सही है."
चुनाव आयोग से शिकायत के बार में पूछे जाने पर कहा, "नहीं, आयोगी है ही नहीं." जब उनसे कहा पूछा गया कि आपने कहा था कि बीजेपी के प्रत्याशी को जीता दिया जाए हम तो यही करेंगे. तब सपा नेता ने कहा, "इसमें देर लगा रहे हैं. हम भी शामिल हो जाएंगे, उनकी जीत में शामिल भी होंगे. जिंदाबाद का नारा भी लगाएंगे और स्वीकार भी करेंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)