'गठबंधन में राजभर को जगह नहीं दे रही BJP, नाटक करने आए हैं मैनपुरी,' ओपी राजभर पर सपा नेता का तीखा तंज
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता ने कहा है कि बीजेपी (BJP) ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को गठबंधन में जगह नहीं दे रही है. वहीं उन्होंने मैनपुरी से उम्मीदवार उतारने पर भी तंज कसा है.
Mainpuri By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri) और खतौली (Khatauli) उपचुनाव से पहले बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. इन दोनों ही सीटों पर सुभासपा ने अपना प्रत्याशी खड़ा कर सभी को चौंका दिया है. वहीं ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) द्वारा प्रत्याशी के नाम का एलान करने के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने तीखा तंज सका है.
आईपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "ओमप्रकाश राजभर ने 2019 में लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाया था. इनके प्रत्याशियों को कुल वोट 500-1000 मिले थे. बीजेपी को डोरे डालने के लिए मैनपुरी में नाटक करने पहुंच रहे हैं. बीजेपी के राजभर नेता बीजेपी में घुसने नहीं दे रहे हैं और बीजेपी में जाने की छटपटाहट बहुत है."
UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, 2016 की इस घटना को किया याद
इन्हें मिला है टिकट
दूसरी ओर ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने उपचुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बुधवार को ही कर दिया. इटावा में एक जनसभा के दौरान रमाकांत कश्यप को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की. सुभासपा ने खतौली विधानसभा सीट पर भी रमेश प्रजापति को टिकट दिया है.
हालांकि अभी तक बीजेपी ने इन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. वहीं सपा गठबंधन से खतौली सीट पर आरएलडी उम्मीदवार उतारेगी. जबकि मैनपुरी से सपा अपने उम्मीदवार का भी एलान जल्द कर देगी. इसके अखिलेश यादव ने बीते दिनों परिवार के लोगों से चर्चा भी की है.
बता दें कि मैनपुरी और खतौली में गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया है. 17 नवंबर तक इन दोनों ही सीटों पर नामांकन होगा. जबकि पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी. मैनपुरी सीट पर नेताजी के निधन के बाद चुनाव हो रहा है. जबकि खतौली में बीजेपी विधायक की सदस्यता रद्द होने के बाद चुनाव हो रहा है.