UP By-Election 2022: डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी (Mainpuri) से उम्मीदवार बनाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि डिंपल यादव का नाम घोषित होने के बाद से बीजेपी (BJP) हताश, निराश और फ्रस्टेट है. वो समझ नहीं पा रही क्या करें. कोई कहता परिवारवाद है, कोई कहता किसी कार्यकर्ता को उम्मीदवार नहीं बनाया.


समाजवादी पार्टी ने जिन पूराने कार्यकर्ता (एसपी सिंह बघेल) को नेता बनाया. उनको तो आप अपने सर पर बैठाए घूमते हैं. उन्होंने कहा कि सपा ने मांग के हिसाब से अपने उम्मीदवार चयन किया है. उस पर सवाल उठाने का सपा के लोगों को हक है. अगर कोई हमारे उम्मीदवार के चयन से नाराज होगा, किसी को शिकायत होगी तो वो बोलेगा. क्या कोई ऐसा मिला? क्या हम भूपेंद्र चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और सीएम को संतुष्ट करने के लिए उम्मीदवार देंगे? क्या ये हमारे अच्छे उम्मीदवार की तारीफ करेंगे? ये फ्रस्ट्रेटेड लोग हैं.


ये अपना निर्णय ले नहीं पा रहे हैं- उदयवीर सिंह
ये अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पा रहे हैं. इन्हें मालूम है कौन सी सीट एक दिन में खाली होगी, कौन सी दो महीने में. चुनाव आयोग कब तारीख तय करेगा, ये भी इन्हें मालूम है. ये अपना निर्णय ले नहीं पा रहे हैं और हम से सवाल करते हैं.


सपा के किसी निर्णय पर सवाल उठाने का अधिकार सपा कार्यकर्ता को- उदयवीर सिंह
सपा के किसी निर्णय पर सवाल उठाने का अधिकार सपा कार्यकर्ता को है. बाकी जनता तय करेगी. हमें क्या भूपेंद्र चौधरी से सर्टिफिकेट लेना होगा? उनका काम है आग लगाना, दंगा भड़काना, शासन का दुरुपयोग करना, भ्रष्टाचार करना. उनसे पूछिए सड़क पर गड्ढे क्यों नहीं भरे. जिस काम के लिए जनता ने बैठाया है. बजट दिया है. वह बजट कहां जा रहा है. इन्होंने अपनी जेब का नाम बदलकर गड्ढा रख दिया है. ये लोग अपनी जेब भर लेते हैं और कहते हैं गड्ढा भर दिया. 


Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट