UP By-Election 2022: रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) के करीबी और मीडिया प्रभारी रहे फसाहत खान शानू (Fasahat Khan Shanu) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. अब फसाहत खान शानू के बीजेपी में शामिल होने पर सपा विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने फसाहत के बीजेपी में जाने पर एक शेर सुनाई है.


सपा विधायक अब्दु्ल्ला आजम ने फसाहत खान शानू के सपा छोड़कर बीजेपी में जाने पर शेर सुनाया. उन्होंने कहा, "तू छोड़ रहा है इसमें तेरी खता क्या, हर शख्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता." सपा विधायक ने समाजवादी पार्टी में बगावत कर रहे मशकूर मुन्ना पर कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. यह शहर आजम खान का है और वह 10 बार यहां से विधायक चुनकर विधानसभा गए हैं. मेरी मां भी यहां से विधायक बनी है. इस शहर ने कभी समाजवादी पार्टी को कमजोर नहीं होने दिया है और ना ही आगे कमजोर होने देंगे.


'हमारी पत्नी से कहा बाहर मत निकलना, सड़कों से बेगुनाहों को उठाकर ले गए', आजम खान का गंभीर आरोप


अब्दुल्ला आजम का दावा
अब्दुल्ला आजम ने आगे कहा, "जिस तरह के चुनाव आयोग की परिकल्पना सुप्रीम कोर्ट ने की है अगर उस तरह का चुनाव आयोग हो जाए तो यहां से सपा के प्रत्याशी 50,000 से अधिक वोटों से जीतेंगे." सपा विधायक का कहना है कि रामपुर सपा का गढ़ है और आजम खान का घर है. इसलिए यहां से इस बार भी सपा के प्रत्याशी आसिम रजा ही चुनाव जीतेंगे. सपा के नेताओं ने इस बार रामपुर में चुनाव प्रचार की रणनीति बदल रखी है. 


सपा विधायक ने कहा कि वह डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जा रहे हैं और लोगों से मिलकर सपा के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं. बता दें कि फसाहत खान शानू ने 21 नवंबर बीजेपी की सदस्यता ली थी. इस दौरान बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे.