UP By-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को अपना कैंडिडेट बनाया है. इस दौरान बीजेपी (BJP) और सपा के दिग्गज नेता मैनपुरी में प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. लेकिन अब तक पार्टी द्वारा ना बुलाए जाने पर सपा विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने नाराजगी जताई है. पल्लवी पटेल ने तंज कसते हुए कहा है कि मुझे तो प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.


डिंपल यादव के प्रचार के लिए अब तक पार्टी द्वारा बुलाए ना जाने पर सपा विधायक पल्लवी पटेल ने नाराजगी जताई है. उन्होंने पल्लवी पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे तो प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. मैनपुरी के प्रचार में मेरी जरूरत है या नहीं, यह पार्टी नेतृत्व और संगठन को तय करना होगा. नेतृत्व अगर चाहेगा तो मैनपुरी में प्रचार करने के लिए जरूर जाऊंगी. पार्टी नेतृत्व ने फिलहाल मुझे वेटिंग में ही रखा है.



'रामपुर से BJP कैंडिडेट को जीता घोषित कर दिया जाए', अखिलेश का जिक्र करते हुए आजम खान ने ऐसा क्यों कहा?


व्यंगात्मक लहजे में दिया जवाब
पल्लवी पटेल ने कहा, "उम्मीद है कि पार्टी नेतृत्व उचित समय पर कोई फैसला लेगा. नेतृत्व को मेरी क्षमता के बारे में जानकारी है. हो सकता है कि वह किसी खास मौके का इंतजार कर रहा हो." पल्लवी पटेल ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि हो सकता है कि नेतृत्व मुझे कोई एक ऐसा वार करने के लिए भेजें जिसका जबरदस्त असर देखने को मिले. उनके मुताबिक नेतृत्व और संगठन कहेगा तभी प्रचार के लिए जाऊंगी. 


उन्होंने कहा कि मैं खानापूर्ति में कतई यकीन नहीं रखती हूं. मेरे चुनाव प्रचार में डिंपल यादव खुद आई थीं. इसलिए मुझे भी मैनपुरी जाना चाहिए था, लेकिन पार्टी नेतृत्व के कहे बिना जाना उचित नहीं होगा. पल्लवी ने कहा कि मैं भविष्यवक्ता तो नहीं, जो बता सकूं कि चुनाव नतीजे क्या आएंगे. लेकिन मेरी इच्छा है कि जिन तीन जगहों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां सपा को बड़ी जीत मिले और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़े. चुनाव प्रचार के लिए मैनपुरी नहीं भेजे जाने पर पल्लवी पटेल ने खुलकर तो विरोध नहीं जताया, लेकिन इशारों में अपनी नाराजगी जरूर जताई.