Mainpuri By-Election: मैनपुरी में वोटिंग से पहले सपा का EVM राग, रामगोपाल यादव बोले- 'बेईमानी हो जाती है...'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri) में वोटिंग से पहले फिर से ईवीएम (EVM) का राग अलाप दिया है.
UP By-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri) के लिए यादव परिवार एकजुट दिखाई दे रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए रविवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवापल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) साथ प्रचार करते हुए नजर आए. वहीं राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) भी चुनाव प्रचार के दौरान नजर आए हैं. लेकिन सपा महासचिव का एक बयान काफी चर्चा में है. सपा महासचिव ने अपने बयान के जरिए ईवीएम (EVM) पर सवाल खड़े किए हैं.
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने मैनपुरी स्थित भोगांव में प्रचार के दौरान ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, "सब दांव पर लगा दीजिए. जो एजेंट बने वो डिब्बे और ईवीएम पर नजर रखे. आप सभी साथ-साथ उसे जमा कराने जाएं. बेईमानी हो जाती है और जमा करते वक्त बदल दी जाती है. इसलिए अपने मशीन का फोटो खींच लीजिए. उसके बाद मशीन सील हो जाती है तो पीछे-पीछे जाएं और जमा कराएं."
चुनाव पर निर्भर है बीजेपी का भविष्य
राम गोपाल यादव ने कहा, "आपको असली बात बता रहा हूं कि अगर ये किया होता तो आज हमारी सरकार राज्य में होती. मैनपुरी के चुनाव पर बीजेपी का भविष्य निर्भर है. मैं आप सबसे ये प्रार्थना करता हूं कि ये नेताजी का क्षेत्र है. नेताजी के निधन की वजह से ही चुनाव हो रहा है. यही नेताजी को सही श्रद्धांजलि होगी."
हालांकि सोमवार को मैनपुरी उपचुनाव में पहली बार पूरा परिवार एक साथ दिखाई दिया. प्रचार अभियान के दौरान अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव और तेज प्रताप सिंह यादव एक मंच पर दिखाई दिए. अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी. इस सीट पर नेताजी के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.