Watch: मैनपुरी उपचुनाव पर राम गोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव और भाई शिवपाल पर कही ये बात
मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव पर बयान दिया है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) से पहले पूरा यादव कुनबा एक साथ दिख रहा है. मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimply Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं अब चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के रुख को लेकर पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
सपा महासचिव और अखिलेश के चाचा राम गोपाल यादव कहा है, "शिवपाल सिंह यादव से पूछकर डिंपल यादव उम्मीदवार बनी हैं. शिवपाल यादव परिवार के साथ हैं. शिवपाल यादव ने कहा है कि मैं घर की बहू के साथ खड़ा हूं. अखिलेश यादव ने भी शिवपाल सिंह यादव से बात की है. ओवर कांफिडेंस से हमलोग आजमगढ़ चुनाव हारे थे. अब नहीं हारेंगे. रामपुर में पुलिस ने जोर ज्यादती की थी लेकिन यहां नहीं कर पाएगी. पुलिस भी मैनपुरी में हमारे साथ है."
क्यों हारे थे आजमगढ़ का चुनाव?
सपा महासचिव ने कहा, "2019 में हराने के लिए शिवपाल यादव मेरे बेटे के खिलाफ फिरोजाबाद से लड़े थे. इस बार परिवार के साथ हैं. डिंपल यादव नेताजी से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीतेंगी. मुलायम सिंह के चुनाव में जो लोग साथ नहीं थे, अब वो भी डिंपल यादव के साथ हैं. अति आत्मविश्वास और पुलिस की जोर जबरदस्ती से आजमगढ़ और रामपुर हारे थे."
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ वाली गलती अब सैफई परिवार नहीं करेगा. आजमगढ़ में हमारे विधायकों ने हमें अंधेरे में रखा, जिसकी वजह से हम हार गए थे और बीजेपी यहां चुनाव नहीं जीत पाएगी. बता दें कि डिंपल यादव सोमवार को नामांकन करेंगी. उससे पहले अब शिवपाल सिंह यादव का समर्थन परिवार को मिल गया है. बता दें कि मैनपुर उपचुनाव के लिए सोमवार को डिंपल यादव नामांकन करने जा रही हैं, जिससे पहले राम गोपाल यादव का ये बयान आया है.