Mainpuri By-Election: शिवपाल के सवाल पर राम गोपाल यादव को याद आयी पुरानी टीस, भाई को बताया इस हार का जिम्मेदार
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने एक पुरानी हार के लिए भाई शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) पर बयान दिया है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) चुनाव लड़ रही हैं. दूसरी ओर बीजेपी (BJP) ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के करीबी रहे रघुराज शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस वजह से शिवपाल यादव को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जबकि राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के बयान ने भाई शिवपाल को लेकर नई चर्चा शुरू कर दी है.
सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा, "शिवपाल सिंह यादव से पूछकर डिंपल यादव उम्मीदवार बनी हैं. शिवपाल यादव ने कहा है कि मैं घर की बहू के साथ खड़ा हूं. अखिलेश यादव ने भी शिवपाल सिंह यादव से बात की है. ओवर कांफिडेंस से हमलोग आजमगढ़ चुनाव हारे थे. अब नहीं हारेंगे. रामपुर में पुलिस ने जोर ज्यादती की थी लेकिन यहां नहीं कर पाएगी."
UP By-Election: नामांकन में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, BJP और RLD के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा
हार के लिए क्या शिवपाल थे जिम्मेदार?
सपा नेता ने आगे कहा, "2019 में हराने के लिए शिवपाल यादव मेरे बेटे के खिलाफ फिरोजाबाद से लड़े थे. इस बार परिवार के साथ हैं." दरअसल, राम गोपाल सिंह यादव 2019 के लोकसभा चुनाव की बात कर रहे थे. तब फिरोजाबाद में सपा ने अक्षय यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं बीजेपी से चंद्रसेन जादौन चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने जीत भी दर्ज की.
इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने अक्षय यादव को करीब 28 हजार वोटों से हराया था. इस चुनाव में शिवपाल यादव भी फिरोजाबाद से चुनाव लड़े थे और उन्हें 91,869 वोट मिले थे. शिवपाल यादव को मिले वोटों को अक्षय यादव की हार का मुख्य वजह माना गया. बता दें कि अक्षय यादव सपा महासचिव राम गोपाल यादव के पुत्र हैं. अक्षय यादव की इसी हार को राम गोपाल यादव ने याद किया.