UP By-Election: उपचुनाव में वोटिंग से पहले अखिलेश यादव को एक और झटका, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं पूर्व मंत्री
उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव (UP By-Election) की वोटिंग में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक और झटका लगा है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली में उपचुनाव (Khatauli Bypoll) हो रहा है. इस उपचुनाव में पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक और झटका लग सकता है. पार्टी के एक और नेता के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी बुधवार को फिर से बीजेपी में शामिल होंगे. धर्म सिंह सैनी की गिनती सहारनपुर के बड़े नेताओं में होती है. ऐसे में पश्चिमी यूपी और खास तौर पर खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सपा के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार खतौली में सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने धर्म सिंह सैनी बीजेपी में शामिल होंगे.
Bahraich Road Accident: बहराइच में बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर, 6 की मौत, 15 घायल, चार की हालत गंभीर
पहले भी लग चुका है झटका
इससे पहले खतौली में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आरएलडी नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया था. तब बीएसपी के भी कई नेता बीजेपी में शामिल हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आरएलडी के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के संजय जाटव सहित पार्टी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा आरएलडी के मोदीनगर से पूर्व विधायक सुदेश शर्मा भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
वहीं आजम खान को भी बीते दिनों रामपुर में झटका लगा था. तब आजम खान के करीबी और मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. कुछ महीने पहले फसाहत खान शानू ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. फसाहत खान शानू के साथ उनके समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
बता दें कि यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में पांच दिसंबर को वोट डालें जाएंगे. जबकि आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.