UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विरासत दांव पर लगी हुई है. पार्टी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी (BJP) ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के करीबी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन सपा की मुश्लिकें बीजेपी ने बढ़ा रखी हैं. इसकी मुख्य वजह पिछला विधानसभा चुनाव का परिणाम नजर आता है.
इस साल के शुरूआत में विधानसभा चुनाव हुए थे. हालांकि विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इसके परिणाम सपा के लिए चिंताजनक रहे थे. मैनपुरी लोकसभा के अंतर्गत चार विधानसभा सीट मैनपुरी, भोगांव, किशनी और करहल आती है. इन चार सीटों पर बीजेपी ने मैनपुरी और भोगांव, जबकि सपा ने किशनी और करहल में जीत दर्ज की थी.
आलोक शाक्य भी हार गए थे चुनाव
सपा का गढ़ रही मैनपुरी सीट पर बीजेपी की जीत ही पार्टी के लिए काफी चिंता वाली बात है. इस सीट पर योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. जयवीर सिंह ने सपा के राज कुमार उर्फ राजू यादव को 6,766 वोटों से हराया था. इसके अलावा भोगांव विधानसभा सीट पर भी बीजेपी के राम नरेश अग्निहोत्री ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा प्रत्याशी आलोक शाक्य को 4,767 वोटों से हराया था.
जबकि सपा ने किशनी और अखिलेश यादव की सीट करहल से जीत दर्ज की थी. किशनी सीट पर सपा के बृजेश कठेरिया ने बीजेपी प्रत्याशी प्रिय रंजन आशू दिवाकर को 19,151 वोटों के अंतर से हराया था. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल सीट पर 67,504 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एस.पी.सिंह बघेल को हराया था. इस चुनाव परिणाम ने एक बार फिर सपा खेमे में हलचल पैदा कर रखी है.