UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से पूरा परिवार अब मैदान में आ गया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को जीत दिलाने के लिए अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी चुनावी मैदान में आ गए हैं. लंबे वक्त से बाद सपा के ओर से मैनपुरी (Mainpuri) में शिवपाल सिंह यादव ने प्रचार की कमान संभाली है. 


मैनपुरी में रविवार को अपने प्रचार अभियान के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "बीजेपी सरकार ने कोई कम नहीं किया, इन्होंने गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. उन्होंने पूरे प्रदेश की जनता को परेशान करने का काम किया है. किसी भी सरकारी कार्यालय में जनता को जाना होता है तो बेज्जत होकर ही वापस आना पड़ता है. जनता का काम बिना रिश्वत के नहीं होता है."



Mainpuri By-Election: विधानसभा चुनाव में मैनपुरी सीट नहीं बचा पाई थी सपा, चार में दो सीटों पर मिली थी BJP को जीत


सरकार पर जमकर साधा निशान
प्रसपा प्रमुख ने कहा, "सरकार की नौकरशाही पर कोई पकड़ नहीं है. अगर बीजेपी के लोगों ने सिफारिश कर दी तो उनकी रिश्वत और बढ़ जाती है क्योंकि उनका बंटवारा उनको भी देना पड़ता है तो ये बेईमान सरकार है इसीलिए तो ये काम हो रहा है. बीजेपी सरकार जब से आई तो तब से कोई भी काम हुआ है. कोई भी एक काम हुआ है तो बता दीजिए. सड़कों की मरम्मत भी नहीं हो पाई है."


उन्होंने कहा, "केवल छापे पड़ रहे हैं और छापों के साथ जुर्माना-मुकदमा यहीं तो हो रहा है. केवल जनता को परेशान किया जा रहा है. ये सच्चाई है कि आप लोगों ने चाहा था कि हमलोग एक हो जाएं तो हमलोग एक हो गए. अब आपकी जिम्मेदारी है कि पूराना विधानसभा वाला रिकार्ड तोड़ना है ये आपकी जिम्मेदारी है. उससे बड़ी जीत होनी चाहिए." बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव में ये पहली बार है जब पूरा परिवार मंच पर एक साथ दिखा है.