Watch: शिवपाल यादव का दावा- 'रघुराज शाक्य को क्लर्क की नौकरी दिलाई, फिर विधायक और सांसद बनाया'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को लेकर एक बड़ा दावा किया है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान यादव कुनबे के फिर से एकजुट होने के बाद शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बयान काफी चर्चा में हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक अपने करीबी रहे और अब बीजेपी (BJP) उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) पर जमकर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर जुबानी हमला बोला है.
सपा विधायक ने कहा, "रघुराज शाक्य घूम-घूमकर कह रहे हैं कि मैं उनका शिष्य हूं. लेकिन शिष्य ऐसा कभी नहीं करता है, वो हमेशा गुरु की बात मानता है. ये तो छिप कर चले गए और गुरु को पूछा भी नहीं, इसलिए ये चेला लायक भी नहीं थे. ये तो बहुत बड़े स्वार्थी निकले हैं."
प्रसपा प्रमुख का दावा
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "वे यहां कलर्क की नौकरी करते थे, कलर्क की नौकरी भी हमने दिलवाई थी. दो बार एमपी का टिकट दिलाया, जबकि सबसे ज्यादा तो जसवंतनगर ने जिताता था. तब जसवंतनगर इटावा में था. फिर उसके बाद एमएलए बनाया, तब भी जिताया. लेकिन वो तो चेला बनने लायक भी नहीं हैं."
प्रसपा प्रमुख ने कहा, "बीजेपी दहशत करना चाह रही है और हम बचना चाह रहे हैं. हम इसलिए बचना चाह रहे हैं कि बड़ी जीत हो रही है, जबकि वो हार रहे हैं. वो हार रहे हैं इसलिए बैखला रहे हैं. नेताजी ऐसे व्यक्ति थी कि जाती और मजहब से ऊपर उठकर जो भी उनके पास आता था, वो उनकी मदद करते थे. उनकी सोच सबके लिए एक जैसी थी और लोकतंत्र में सबको अधिकार है."
इससे पहले उन्होंने कहा था, "ये हमारे पीछे ऐसे लगे रहते थे, जैसे बैलगाड़ी के नीचे कोई कुत्ता होता है. यहां कोई टहल रहा है जो कह रहा है कि मैं शिवपाल यादव का शिष्य हूं, तुम शिष्य तो दूर चेला भी नहीं हो."