UP By-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में परिवार के साथ खड़े प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. परिवार के साथ बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) के लिए वोट मांग रहे प्रसपा प्रमुख से सीबीआई (CBI) पूछताछ कर सकती है. उनसे रिवरफ्रंट घोटाले (Riverfront Scam) में पूछताछ की जा सकती है. इस खबर के सामने आने के बाद अब शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है. 


सीबीआई की जांच पड़ताल को लेकर शिवपाल सिंह ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात करते बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मेरे सब नियमानुसार के अनुसार और बहुत अच्छा काम किया है. इन्हे पता होना चाहिए किसी भी प्रोजेक्ट में पॉलिसी बनाई जाती है. उसमें कई बड़े सीनियर अधिकारी, जिसमे चीफ सेक्रेटरी से लेकर सारे लोग होते हैं. वहीं अधिकारी उसमे फाइनेंशियल फाइनल रिपोर्ट लगाते हैं. सब चीजे कैबिनेट से पास होती है, उसमें कोई कमी नहीं है और इनसे अपेक्षा क्या कर सकते हैं.


केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज
जबकि प्रसपा प्रमुख ने सुरक्षा को लेकर बोलते हुए कहा, "हमें सुरक्षा रहे या नहीं रहे, हमे कोई चिंता नहीं है. यह जनता कार्यकर्ता ही हमारी सुरक्षा करेंगे. केशव प्रसाद मौर्य को जांच का बहुत शौक है. प्रदेश में कितनी बीमारी चल रही है, उन सबकी जांच करते रहते हैं. उनका परिणाम कुछ आता नहीं है. जसवंत नगर में कार्यकर्ताओं पर हो रहे मुकदमों को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं पर हो रहे मुकदमे लोकतंत्र के खिलाफ हैं. हम इसकी अयोग में शिकायत करेंगे.


दरअसल, रिवरफ्रंट घोटाला मामले में सीबीआई ने अपनी पड़ताल शुरू की है. इस मामले में दो तत्कालीन आला अफसरों की भूमिका की पड़ताल प्रारंभ हो सकती है. साथ ही तत्कालीन सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव की भूमिका की सीबीआई जांच कर सकती है. रिवरफ्रंट घोटाले में सीबीआई ने पूछताछ की अनुमति भी मांगी है.