Mainpuri By-Election: मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर शिवपाल यादव बोले- 'वो मेरा चेला नहीं स्वार्थी है'
मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने स्वार्थी बताया है.
![Mainpuri By-Election: मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर शिवपाल यादव बोले- 'वो मेरा चेला नहीं स्वार्थी है' UP By-Election 2022 Shivpal Singh Yadav says selfish to BJP Candidate Raghuraj Singh Shakya from Mainpuri Bypoll Mainpuri By-Election: मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर शिवपाल यादव बोले- 'वो मेरा चेला नहीं स्वार्थी है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/4e9fa9b3f225482ca9020965d2b8b7741669020110787369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) के लिए प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है. बीजेपी ने यहां शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के करीबी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को टिकट दिया है. वहीं अब प्रसपा प्रमुख ने रघुराज शाक्य पर पहली बार बयान दिया है.
शिवपाल सिंह यादव ने अपने बयान में कहा, "यहां का बीजेपी का प्रत्याशी कह रहा है कि वो मेरा चेला है. लेकिन वो चेला नहीं स्वार्थी है. अगर शिष्य होता तो मुझे बताकर पार्टी से जाता. जसवंतनगर की जनता से कहना चाहता हूं कि डिंपल को जिताना ही नहीं बल्कि मेरे 91 हजार के रिकॉर्ड को तोड़ देना. मैं सबके सामने कहना चाहता हूं कि आपको भी निराश नहीं करूंगा."
अखिलेश यादव के साथ आने पर क्या कहा?
प्रसपा प्रमुख ने कहा, "आप लोगो की इच्छा थी एक होना जरूरी है. हम एक हो गए इसलिए मैं अखिलेश से कहना चाहता हूं कि मैं नेताजी से बचपन से जुड़ा हूं. आज हमारे बीच में नेताजी नहीं हैं. इसलिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है. यहां के कण-कण में नेताजी हैं, यहां का विकास नेताजी ने किया है. नेताजी के बाद कोई काम आपलोगों ने बताया है तो मैंने करके दिखाया है."
उन्होंने कहा कि नेताजी के बहुत से किस्से हैं. जसवंतनागर में बहुत किस्से हैं, जिनसे हम सब जुड़े हैं. यहां से डिंपल को जिताना है. मैंने समर्पण ऐसे ही नहीं किया, मैंने नेताजी को कभी निराश नहीं किया है. आश्वासन देना चाहता हूं कि नेताजी के बहुत से सपने अधूरे हैं. इसलिए हम डिंपल मिलकर उन सपनों को पूरा करेंगे. जसवंतनगर, इटावा और मैनपुरी के लिए अखिलेश का भी सहयोग लेने का काम करूंगा.
बता दें कि इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)