UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) में उपचुनाव का एलान हो चुका है. वहीं इन तीनों सीटों पर नामांकन भी शुरू हो चुका है. वहीं मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को अपना प्रत्याशी बनाया है. डिंपल यादव के उम्मीदवार बनने के बाद शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अब सवाल उठने लगा है कि क्या सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव का नाम होगा या नहीं.
दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी उपचुनाव में परिवार की सीट बचाना चुनौती बनती जा रही है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसके लिए सपा के स्टार प्रचारों की सूची में शिवपाल सिंह यादव का भी नाम होगा. इसपर अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव की प्रतिक्रिया आई है.
UP Politics: डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनाव लड़ाना मजबूरी! इन वजहों से बढ़ी हुई है अखिलेश की टेंशन
तेज प्रताप यादव का जवाब
तेज प्रताप यादव ने कहा, "जब सूची आएगी तो आपको पता चल जाएगा. सूची आने दीजिए, अभी समय है. अभी नामांकन होने दीजिए सभी स्थिति साफ हो जाएगी." तेज प्रताप ने ये बयान एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत के दौरान दिया है. हालांकि तेज प्रताप यादव के इस बयान से स्पष्ट नहीं हुआ है कि शिवपाल यादव स्टार प्रचारों में रहेंगे या नहीं. लेकिन उनके स्टार प्रचारक बनाए जाने की संभावना नहीं के बराबर है.
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव सपा के टिकट पर वर्तमान में विधायक हैं. लेकिन उनकी पार्टी प्रसपा का अब सपा के साथ 'तलाक' हो गया है. लेकिन नेताजी के निधन के बाद शिवपाल यादव ने कई ऐसे बयान दिए जिससे लगा की चाचा और भतीजे फिर एक बार साथ आ सकते हैं. लेकिन गोला उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची से चाचा का नाम बाहर होने के बाद फिर उनके स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम आने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है.