Mainpuri By-Election 2022: डिंपल यादव के चुनाव प्रचार को धार देने मैनपुरी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, जानें- क्या है रणनीति?
Mainpuri By-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आज तक कोई अच्छा काम नहीं किया.
![Mainpuri By-Election 2022: डिंपल यादव के चुनाव प्रचार को धार देने मैनपुरी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, जानें- क्या है रणनीति? Up By-Election 2022 sp leader swami prasad maurya reached mainpuri to campaign for Dimple Yadav ann Mainpuri By-Election 2022: डिंपल यादव के चुनाव प्रचार को धार देने मैनपुरी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, जानें- क्या है रणनीति?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/9ceb2ddb04c6fb763c67011230b848aa1668754255822275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mainpuri By-Election 2022: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri) को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जनपद में स्टार प्रचारकों की होड़ मच गई है. सपा (SP) की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के नामांकन करने के बाद मैनपुरी में लगातार सपा की तरफ से चुनाव प्रचार होना शुरू हो गया है. इसी के क्रम में सपा के स्टार प्रचारकों में से एक स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) भी पहुंच गए हैं. मौर्य यहां सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे और लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.
मैनपुरी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य
डिंपल यादव के समर्थन में मैनपुरी पहुंचे सपा के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य ने यहां पत्रकारों से भी बात की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि हमने बीजेपी को बड़े करीब से परखा है. बीजेपी दलित व पिछड़ों के आरक्षण के ऊपर डकैती डालने का काम करती है. बीजेपी ने आज तक कोई भी अच्छा काम नहीं कर पाया. महंगाई इतनी बढ़ा दी है कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि नौजवान अपनी आय स्रोत के लिए परेशान हैं और खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
मौर्य ने बीजेपी पर कसा तंज
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी बीजेपी की सरकार है और इन्होंने सारे सरकारी विभाग, सरकारी संस्थान बेचना शुरू कर दिया है. अगर ये ऐसा ही करते रहे तो युवा सरकारी नौकरियों से वंचित हो जाएंगे. बीजेपी सरकारी मशीनरी का हेरफेर करती है और ईवीएम मशीनों के साथ खिलवाड़ करती है. ये लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा करके वो अपने आप को अच्छा समझती है और जीत हासिल करती है तो वो जीत उन्हें ही मुबारक हो.
मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के सामने अपने सपा के गढ़ को बचाने की चुनौती है. यहां वजह है कि सपा ने यहां से डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने भी बड़ा दांव चलते हुए सपा के पुराने दिग्गज नेता रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. शाक्य, शिवपाल सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Khatauli Bypoll: खतौली में लड़ाई रोचक, BJP के लिए कई चुनौती, BSP, कांग्रेस समेत इन पार्टियों ने आसान की सपा की राह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)