UP By-Election: मैनपुरी, रामपुर और खतौली के लिए BJP ने तय किए इन उम्मीदवारों के नाम, जानें- कब होगा एलान
मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) में उपचुनाव के लिए यूपी बीजेपी (BJP) ने हर सीट पर तीन नाम तय कर लिए हैं. अब इसे केंद्रीय चुनाव समिति के बाद भेजा गया है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राज्य में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) में उपचुनाव हो रहा है. मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. जबकि पार्टी ने रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) के लिए अभी उम्मीदवार तय नहीं किया है. इसके अलावा खतौली सीट से गठबंधन के तहत आरएलडी (RLD) चुनाव लड़ रही है. दूसरी ओर बीजेपी (BJP) में भी इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा जारी है.
रामपुर समेत अन्य सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर अब अंतिम चरण में है. इसके लिए शनिवार को लखनऊ में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. ये बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर लखनऊ में हुई. सूत्रों के अनुसार इस बैठक हर सीट पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई है. पार्टी ने हर सीट पर तीन नाम तय किए हैं.
केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए तीन नाम
तय किए गए नामों पर लखनऊ में शनिवार को मोहर लग गई है. जिसके बाद अब इसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेंज दिया गया है. अब उम्मीदवार के नाम पर फाइनल मोहर केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा लगेगा. उसके बाद ही उम्मीदवार के नाम का एलान होगा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो हर सीट पर तीन नाम राज्य से तय करने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया है.
वहीं खतौली में सैनी बिरादरी के प्रत्याशी पर बीजेपी दांव लगाने की तैयारी में लगी हुई है. खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी, सुधीर सैनी भूपेंद्र सैनी और प्रदीप सैनी के नामों पर हुआ है. जबकि रामपुर से आकाश सक्सेना, भारत भूषण गुप्ता और अभय गुप्ता के नामों पर मंथन हो रहा है.
हालांकि अभी तय ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों ही सीटों पर वो तीन नाम कौन हैं जिन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा गया है. लेकिन मैनपुरी सीट पर सूत्रों के अनुसार बीजेपी में सबसे ऊपर प्रेम सिंह शाक्य का नाम चल रहा है. इसके अलावा प्रेम सिंह शाक्य और ममतेश शाक्य का नाम दूसरे और तीसरे नंबर पर है. यहां पार्टी किसी शाक्य समाज से ही उम्मीदवार उतारने का विचार कर रही है.