UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा, रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. इस उपचुनावों में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि वोटर्स को वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर जाने से पहले अपने पास पहचान पत्र (Voter ID Card) रखना अनिवार्य होगा. इसके वोटर्स इसके बिना वोट नहीं डाल सकेंगे. हालांकि जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं होगा, वे 11 अन्य सरकारी आईडी के जरिए वोट कर सकते हैं.
वोटर्स का मतदान केंद्र पर वोट डालने से पहले पहचान पत्र देखा जाता है. अगर किसी मतदाता के पास पहचान पत्र नहीं है तो वो 11 अन्य सरकारी आई़डी को दिखाकर भी वोट कर सकता है. अगर आप अपना वोट डालने जाते हैं और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार मतदान केंद्र पर पहचान पत्र के अलावा भी कुछ ऐसे आईडी कार्ड हैं, जिनके जरिए आपकी पहचान हो सकता है.
कौन से आई़डी कार्ड कर सकते हैं इस्तेमाल
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- केंद्रीय राज्य सरकार की नौकरी का आईडी कार्ड
- बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक (Bank Passbook)
- मनरेगा योजना कार्ड (MGNREGA Card)
- पेंशन डॉक्यूमेंट
- हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड (Health Insurance Card)
- फोटो लगी हुई मतदाता स्लिप
- एनपीआर के तहत आरबीआई द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के लिए वोटर आईडी कार्ड को अनिवार्य कर रखा है. हालांकि जिसके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, वो अन्य आईडी का इस्तेमाल कर वोट कर सकता है. जबकि अगर आपका नाम अगर वोटर लिस्ट में नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप वोट नहीं कर सकते हैं.