UP Bye-election 2023 Highlights: छानबे-स्वार उपचुनाव में वोटिंग खत्म, जानें दोनों सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान
UP By-election 2023 Highlights: यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. स्वार सीट अब्दुल्ला आजम की सदस्यता और छानबे सीट राहुल प्रकाश कोल के निधन से खाली हुई थी.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक मकान में आग लग गई. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर डीएम रमेश रंजन ने बताया, "आग अज्ञात कारणों से लगी थी, इस घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत ठीक है. मृतक के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है."
अमेठी में थाने के भीतर बीजेपी नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति की पिटाई के मामला में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने एफआईआर में धारा 307 और 511 बढ़ा दी है. वहीं धाराएं बढ़ते ही सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. बता दें कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज थाने के अंदर दीपक सिंह को पीटा था.
यूपी के रामपुर में स्वार विधानसभा पर हुए उपचुनाव में शाम 6:00 बजे तक अंतिम मतदान प्रतिशत 44.95% रहा. इससे पहले स्वार में 5 बजे तक 41.78% मतदान हुआ था. स्वार सीट पर उपचुनाव अब्दुल्ला आजम की सदस्यता खत्म होने के बाद हुआ है.
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में 7 बजे तक की वोटिंग का प्रतिशत जारी हो गया है. छानबे में 7:00 बजे तक 44.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले छानबे में 5:00 बजे तक 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. बीजेपी सरकार प्रदेश में अराजकता फैला रही है, झूठे वादे करना और दूसरों पर झूठे आरोप लगाने के अलावा बीजेपी के पास और कुछ नहीं है. बीजेपी सरकार को विकास कार्य और जनता की सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है.
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत 12 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरीगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की तहरीर पर गौरीगंज में मुकदमा दर्ज हुआ है. आज 10 मई को दोपहर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंगज ने थाने के अंदर दीपक सिंह को पीटा था और इस मामले में अब गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है.
यूपी उपचुनाव के लिए रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा में वोटिंग जारी है. छानबे में 5:00 बजे तक 39.51 प्रतिशत मतदान और रामपुर की स्वार विधानसभा में 5 बजे तक 41.78% मतदान हुआ है.
स्वार और छानबे उपचुनाव में भारी धांधलियों का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायती पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली को सम्बोधित पत्र प्रेषित कर रामपुर जनपद के विधानसभा क्षेत्र-34 स्वार और मिर्जापुर जनपद के विधानसभा क्षेत्र-395 छानबे में हो रहे उपचुनाव के मतदान में धांधली तथा सत्तापक्ष द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने तथा बूथ कैप्चर करने की शिकायतों को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.
यूपी में स्वार और छानबे सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सपा सांसद डॉ एस टी हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद ने कहा कि इस बार जनता की तैयारी है जनता सरकार को हटाना चाहती है. इसके साथ ही सपा सांसद ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को कोई भी अधिकार नहीं है वह लोगों की आईडी चेक करें या बाकी लोगों की और चीजें चेक करके मतदान केंद्र से से वापस भेज दें.
यूपी की छानबे विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, इस उपचुनाव में 3 बजे तक 32.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है. छानबे में बीजेपी की सहयोगी अपना दल(एस) ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कौल मैदान में हैं. वहीं उनके सामने सपा ने पिंकी कोल को टिकट दिया है जो पिछले चुनाव में राहुल कोल के खिलाफ भी चुनाव लड़ी थीं.
रामपुर की स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग जारी है. इसी बीच स्वार उपचुनाव में 3 बजे तक 33.66% मतदान हुआ है. वोटिंग के लिए अब 3 घंटे शेष बचे हैं. इस सीट पर सुबह 9 बजे तक 7.93 प्रतिशत, 11 बजे तक 18.40 प्रतिशत, 1 बजे तक 27.30 प्रतिशत और 3 बजे तक 33.66 प्रतिशत मतदान हुआ है.
अतीक के वकील खान सौलत हनीफ की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई है. आज दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की गई है, 4 घंटे की रिमांड में पुलिस खान सौलत हनीफ से पूछताछ करेगी. शाइस्ता और असद को पैसे के लेन देन और घटना से संबंधित अभिलेखों के बारे में पूछताछ करेगी पुलिस. पैसा कहां से लाकर शाइस्ता परवीन को देता था इसके अभिलेख और साक्ष्य बरामद करेगी पुलिस. वहीं उमेश पाल शूटआउट केस में खान सौलत हनीफ से महत्वपूर्ण अभिलेखीय साक्ष्य और अतिमहत्वपूर्ण साक्ष्यों की बरामदगी करेगी. धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या की ओर से 3 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी.
फिरोजाबाद प्रत्याशियों के साथ डीएम और एसएसपी ने बैठक की है, यह बैठक 13 मई को होने वाली मतगणना को लेकर है. जिला के 8 निकायों की 5 स्थान पर मतगणना होगी. इस दौरान पुलिस फोर्स की तैनाती होगी और जीतने वाले प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल पाएंगे. वहीं जिलाधिकारी ने अफवाहों से बचने की सलाह दी है.
अमेठी में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की खुलेआम गुंडई का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो बीजेपी के नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. दीपक सिंह को बचाने के लिए पुलिस थाने के अंदर लेकर पहुंची जाती है.
सपा ने ट्वीट कर लिखा, "रामपुर की स्वार विधानसभा के शेहपुरा, तोड़ीपुरा, जालपुर और पत्तीकला में मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. वोटरों को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित."
दोपहर एक बजे तक स्वार में 27.3% और छानबे में 27.4% वोटिंग हुई है. दोपहर में भीषण गर्मी के बीच बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.
रामपुर स्थित स्वार उपचुनाव में भीषण गर्मी के बीच वोटिंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है. स्वार सीट पर दोपहर एक बजे तक 27.3% मतदान हुआ है.
अपना दल प्रत्याशी सफीक अहमद अंसारी ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 127 पर मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के आरोपों पर भी जवाब दिया है.
अपना दल प्रत्याशी सफीक अहमद अंसारी ने स्वार उपचुनाव में अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने वोट डालने के बाद 50,000 से ज्यादा वोटों से जीत का दावा किया है.
छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान एक मतदान केंद्र पर पहुंची डीएम दिव्या मित्तल ने बूथ एजेंट को जमकर फटकार लगाई है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने वोटिंग के बीच ट्वीट कर लिखा, "जनता महंगाई, भुखमरी, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, खेती-कारोबार व क़ानून-व्यवस्था में बदहाली लानेवाली भाजपा का ‘क ख ग’ बदलकर उसका ‘क्ष त्र ज्ञ’ करने के लिए तैयार बैठी है. इसीलिए अंग्रेजों का साथ देनेवाले अंग्रेज़ी की एल्फाबेट बोल रहे हैं."
स्वार और छानबे सीट पर उपचुनाव में वोटिंग हो रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं. वहां मुख्य सचेतक विधायक मनोज पांडे भी पहुंचे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो सपा का प्रतिनिधिमंडल निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत करने जाएगा.
स्वार और छानबे विधानसभा चुनाव में वोटिंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है. तपती धूप में भी मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं. मतदान को लेकर खास तौर पर महिलाओं में दिलचस्पी दिख रही है.
रामपुर स्थित स्वार सीट पर उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.4% मतदान हुआ है. हालांकि सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 7.93 फीसदी वोट पड़े थे. यानी तपती धूप में भी वोटर्स वोटिंग करने पहुंच रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच वोटिंग की रफ्तार बढ़ गई है. वहीं छानबे सीट पर 11 बजे तक 19.16% वोट पड़े हैं. जबकि इससे पहले सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 10.14 फीसदी वोट पड़े थे.
स्वार सीट पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल ने कहा, " यहां जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. हमे तो जीत निश्चित लग रही है."
उपचुनाव में वोटिंग के बीच सपा ने ट्वीट कर लिखा, "योगी आदित्यनाथ के गुंडाराज में पुलिस खुद असुरक्षित. जालौन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही तेजवीर सिंह की गोली मारकर हत्या, बेहद शर्मनाक. भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम, मुख्यमंत्री चुनावी प्रचार में मग्न. इन हत्यारों को कब मिट्टी में मिलाएंगे जुमलेबाज़ मुख्यमंत्री?"
उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई थी. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव में वोटिंग के चार घंटे पूरे हो चुके हैं. छानबे सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.14 और स्वार सीट पर 7.93 फीसदी वोटिंग हुई थी.
मिर्जापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त देखने को मिल रही है. स्कूल 301 मतदान केंद्र और 444 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 3,63,774 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे के करीब बूथों पर लंबी कतार लगी है. हालांकि छानबे सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.14 फीसदी हुई है. जबकि स्वार उपचुनाव में सबह 9 बजे तक 7.93 फीसदी वोटिंग हुई है.
सपा ने उपचुनाव में वोटिंग के बीच कहा, "रामपुर की स्वार विधानसभा के, खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर, समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है. वोटरों को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित."
रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. छानबे सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.14 फीसदी हुई है. जबकि स्वार उपचुनाव में सबह 9 बजे तक 7.93 फीसदी वोटिंग हुई है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- स्वार सीट पर कमल खिल रहा है, आजम खान को पता चल जायेगा माई का लाल कौन है. निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत होने जा रही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- स्वार सीट पर कमल खिल रहा है, आजम खान को पता चल जायेगा माई का लाल कौन है. निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत होने जा रही है.
रामपुर स्थित स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक इस सीट पर 7.93% वोटिंग हुई थी. इस सीट पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई थी.
सपा ने आरोप लगाते हुए कहा, "मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं. कृपया मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग. सपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित."
सपा ने कहा, "मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 195 ग्राम पंजरा में अपना दल के नेता रहिस कोल बूथ पर लोगों को अपना दल को वोट देने के लिए वोटरों को धमका रहा है, मतदाताओं से गाली गलौज कर रहा है. कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित."
यूपी में स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "जनता जनार्दन की है यही पुकार, आओ बनाएं ट्रिपल इंजन सरकार."
यूपी में उपचुनाव और कर्नाटक प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "पहले मतदान, फिर जलपान. आज, कर्नाटक प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान हो रहे हैं. मैं सभी विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें."
स्वार सीट पर वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, "रामपुर की स्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है. मतदाताओं को पुलिस पीट रही है. संज्ञान ले चुनाव आयोग. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित."
छानबे उपचुनाव में वोटिंग के दौरान सपा ने कहा है, "मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में सेक्टर 18 ग्राम सभा सोनगढ़ा बूथ नंबर 276, 279, 277,278 पर पीठासीन अधिकारी सपा के बूथ एजेंट नहीं बना रहे हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट का फोन बंद है. संज्ञान ले चुनाव आयोग. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित."
दोनों सीट पर 10 मई को होने वाले मतदान के लिए पुलिस और निर्वाचन आयोग ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इन दोनों ही सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
स्वार उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने वोट डाल दिया है. उन्होंने सरकथल में बूथ संख्या 217 पर अपना वोट डाला है.
छानबे सीट पर अपना दल (एस) के राहुल प्रकाश कोल चुनाव जीते थे, जिनका हाल ही में बीमारी से निधन हो गया. इस सीट पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल (एस) ने राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है.
समाजवादी पार्टी ने आजम खान के गढ़ रामपुर स्थित स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नया प्रयोग किया है. पार्टी ने इस सीट पर पहली बार किसी हिंदू को टिकट दिया है.
स्वार सीट पर 2022 में सपा के अब्दुल्ला आजम ने जीत हासिल की थी, लेकिन एक मामले में अदालत से सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गयी. उनकी सदस्यता खत्म होने के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
उपचुनाव से बसपा ने दूरी बनाई है, लेकिन कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है. जबकि बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस ने दोनों ही सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है.
उपचुनाव से बसपा ने दूरी बनाई है, लेकिन कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है. जबकि बीजेपी गठबंधन से अपना दल एस ने दोनों ही सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है.
उपचुनाव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं, लेकिन दोनों सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका मुकाबला मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों से है.
उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होता नजर आ रहा है.
बैकग्राउंड
UP Bypolls 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों स्वार (Suar) और छानबे (Chhanbey) में होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है. इन दोनों ही सीटों पर 13 मई को मतगणना होगी. इस उपचुनाव राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं, लेकिन दोनों सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस (Apna Dal) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका मुकाबला मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवारों से है.
उपचुनाव से बसपा ने दूरी बनाई है, लेकिन कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि 2022 में भी इन दोनों सीट पर अपना दल (एस) ने ही चुनाव लड़ा था, इसलिए भाजपा ने गठबंधन धर्म का निर्वाह करते हुए उसको ही मौका दिया है और हम दोनों सीट जीतेंगे. स्वार सीट पर 2022 में सपा के अब्दुल्ला आजम ने जीत हासिल की थी, लेकिन एक मामले में अदालत से सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गयी.
छानबे सीट पर अपना दल (एस) के राहुल प्रकाश कोल चुनाव जीते थे, जिनका हाल ही में बीमारी से निधन हो गया. रिक्त हुई इन दोनों सीट पर मतदान के लिए पुलिस और निर्वाचन आयोग ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है. स्वार में सपा की अनुराधा चौहान और अपना दल (एस) के शफीक अहमद अंसारी के बीच मुख्य मुकाबला है. स्वार क्षेत्र में तीन लाख से ज्यादा मतदाता हैं. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने स्वार विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा चौहान की जीत का दावा किया है.
मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट 2022 में अपना दल (एस) के कब्जे में रही और पार्टी ने अपनी इस सीट को बरकरार रखने के लिए दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा है. राहुल प्रकाश कोल का इस साल फरवरी में मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वह 40 वर्ष के थे. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर जिले की एक सभा में विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए रिंकी कोल के पक्ष में मतदाताओं से अपील की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -