UP By-Elections 2023: यूपी में एक और सीट पर होगा उपचुनाव, बीजेपी और सपा में फिर दिखेगा सियासी संग्राम
UP By-Election 2023: यूपी के मिर्जापुर में छानबे विधानसभा सीट, अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली हो गई है. ऐसे में जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव कराये जाएंगे.
UP By-Elections 2023: यूपी एमएलसी की पांच सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त जीत हासिल की है. बीजेपी ने 5 में से 4 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत गया है, वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. विधानपरिषद चुनाव में सपा (SP) चारों खाने चित हो गई है, लेकिन अब जल्द ही एक और सीट पर उपचुनाव होगा, जहां एक बार फिर से बीजेपी और सपा के बीच सियासी घमासान देखने को मिलेगा.
दरअसल, यूपी के मिर्जापुर में छानबे विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन हो गया है. वो कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. पिछले कई दिनों से उनका अस्तपाल में इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार को वो कैंसर की जंग हार गए और मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. राहुल प्रकाश कोल लगातार दो बार से विधायक थे. 2017 में उन्होंने बसपा को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की थी. राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद छानबे विधानसभा सीट खाली हो गई है. ऐसे में जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे.
जानें क्या हैं नियम
दरअसल नियमों के मुताबिक अगर कोई जनप्रतिनिधि अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे दे, या उसकी सदस्यता रद्द हो जाए, अयोग्य घोषित हो जाए या निधन की वजह से सीट खाली हो जाती है तो उस सीट पर उपचुनाव कराये जाते हैं. नियमों के मुताबिक सीट खाली होने के 6 महीने के भीतर चुनाव आयोग को खाली हुई सीट पर चुनाव कराने होते हैं. उपचुनाव में जीते उम्मीदवार का कार्यकाल उक्त सीट पर शेष बचे कार्यकाल तक ही होता है.
अभी हाल ही में यूपी में दो विधानसभा रामपुर और खतौली और एक मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं. इनमें से रामपुर और खतौली सीट पर विधायकों की सदस्यता रद्द हो जाने की वजह से उपचुनाव कराए गए थे जबकि मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी. इन चुनाव में सपा को मैनपुरी और खतौली में जीत मिली जबकि रामपुर सीट पर बीजेपी ने फतह हासिल की थी.