UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर जल्द होने जा रहे उपचुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल का पीडीएम मोर्चा सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. प्रयागराज में आज हुई PDM मोर्चे की बैठक में आम सहमति से फैसला लिया गया है. इस बैठक में अपना दल कमेरावादी की नेता विधायक पल्लवी पटेल और एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के साथ ही कई दूसरी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए.


प्रयागराज में हुई पीडीएम की बैठक में इस मोर्चे को 2027 के विधानसभा चुनाव तक जारी रखने का भी फैसला लिया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 में असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल के पीडीएम मोर्चे ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें किसी भी सीट पर उम्मीदवारों की जमानत नहीं बच पाई थी. 


सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन


वहीं उपचुनाव में पीडीएम की एंट्री से सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी की भी टेंशन बढ़ सकती हैं. चुनाव आयोग ने अब तक उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों गठबंधनों के प्रमुख दलों भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जल्दी ही पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगी.


यूपी की इन सीटों पर होगा उपचुनाव


यूपी की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर शामिल हैं. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इनमें से पांच सीटें समाजवादी पार्टी ने और एक सीट राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने जीती थी. उस समय रालोद का गठबंधन सपा के साथ था. इसके अलावा, तीन सीटें भाजपा को मिली थीं और एक सीट भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के खाते में गई थी.


एजेंसी इनपुट के साथ


Bareilly News: बरेली गोली कांड मामले में BDA का एक्शन, पूर्व विधायक पप्पू भरतौल का बैंक्वेट हॉल सील