UP By Polls 2024: कुंदरकी उपचुनाव से पहले ASP प्रत्याशी हाजी चांद बाबू मलिक का दावा- हमें पिछड़ों, दलितों...
UP By Election: यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी हाजी चांद बाबू मलिक ने कहा कि मैं पिछड़ी जाति से आता हूं और पिछले 10 साल से कुंदरकी की जनता की सेवा कर रहा हूं.
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर नगीना के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया है. यहां पार्टी ने हाजी चांद बाबू मलिक को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. हाजी चांद बाबू मलिक का कहना है कि पार्टी ने उन्हें कुंदरकी सीट पर प्रत्याशी बनाया है और हम चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.
हाजी चांद बाबू मलिक ने कहा, ''भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी (ASP) के कार्यकर्ता कुंदरकी में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. हमें पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों का साथ मिल रहा है. यहां जिसका भी मुकाबला होगा वह हमसे होगा.
हम बड़ी जीत हासिल करेंगे- हाजी चांद बाबू मलिक
उन्होंने आगे कहा, ''मैं पिछड़ी जाति से आता हूं. यहां एक लाख 10 हजार वोट पिछड़ों का है. मैं पिछले दस साल से कुंदरकी की जनता की सेवा कर रहा हूं. हम पिछड़ों दलितों और मुसलमानों के वोट से बड़ी जीत हासिल करने वाले हैं.''
मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है कुंदरकी
कुंदरकी विधान सभा सीट समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान बर्क़ के संभल से सांसद बन जाने के बाद रिक्त हुई है. यह सीट मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है. ऐसे में आज़ाद समाज पार्टी ने भी मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिया है, जिससे सपा (SP) की टेंशन बढ़ सकती है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी यहां से चुनाव में मैदान में अपना प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान कर चुकी है.
यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है बीजेपी, सपा, AIMIM और आज़ाद समाज पार्टी ने कुंदरकी विधान सभा छेत्र में अपने चुनावी कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं. यूपी की दस सीटों पर उप चुनाव होने हैं जिनमें मुरादाबाद की कुंदरकी सीट भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: