(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'राहुल गांधी देश को कमजोर...', यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी का गंभीर आरोप
UP By Election 2024: बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा सपा और कांग्रेस चुनावों को लेकर हमारी संवैधानिक संस्थाओं को चुनाव आयोग को सरकारी मशीनरी को लांछित करने का काम करती रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. कुन्दरकी पहुंचे यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा सपा-कांग्रेस के नेता जनता के बीच नकारात्मक एजेंडा चला रहे हैं. ये चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करते हैं. राहुल गांधी विदेश में बैठकर देश का विरोध करते हैं यह निंदनीय है. राहुल गांधी देश को कमजोर करते हैं और विदेशी ताकतों के एजेंडे का भाग हैं.
वहीं बीजेपी नेता ने कहा की आप देख रहे होंगे सपा और कांग्रेस चुनावों को लेकर जिस प्रकार हमारी संवैधानिक संस्थाओं को चुनाव आयोग को सरकारी मशीनरी को लांछित करने का काम करती रही है तो ये एक एजेंडा है उनका जनता के बीच में उनकी कोई उपस्थिति नही है वो केवल एक नेगेटिव प्रचार करके नेगेटिव एजेंडा सेट करके जनता को गुमराह करना चाहते हैं. सरकार पूरी पारदर्शिता व्यवस्था के साथ निर्वाचन आयोग चुनाव कराता है और उस व्यवस्था में हम सब लोगों को विश्वास है.
जियाउर रहमान बर्क के सांसद बनने के बाद खाली हुई है कुंदरकी सीट
दरअसल यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी सपा के पूर्व विधायक हाजी रिजवान द्वारा दो दिन पहले किये गए प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. जिसमें सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंच कर मै जिंदा हूँ की तख्तियां लेकर भाजपा द्वारा वोट काटने का आरोप लगाया था. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा की हमारी पार्टी अभी सभी बूथों पर सदस्यता अभियान रही है. कुन्दरकी सहित सभी दस विधान सभा सीटों पर हम उप चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी अपने काम और कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव के मैदान में उतरेगी. मुरादाबाद की कुन्दरकी विधान सभा सीट सपा के जियाउर रहमान बर्क के संभल से सांसद बनने के बाद रिक्त हुई है.
अखिलेश के स्पेशल ठाकुर फोर्स वाले बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, सपा मुखिया पर लगाए गंभीर आरोप