UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. इन विधानसभा के चुनाव में अब काफी कम दिन बचे हुए हैं, उसके पहले BJP ने प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर हुए मंथन के बाद 9 सीटों पर 27 प्रत्याशियों के नाम का पैनल बनाया गया है जिसे दिल्ली भेजा गया और वही से प्रत्याशियों के नाम फाइनल होंगे. सूत्रों के अनुसार बीजेपी के पैनल में एक भी मुस्लिम नाम नहीं है. ऐसे में सीसामऊ सीट बीजेपी के लिए फंस सकता है. सपा को यहां से बीते 6 चुनाव यानी 30 साल से कोई नहीं हरा पाया है. दावा किया रहा है कि सपा ने इस सीट पर निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट देने का मन बना लिया है.


सूत्रों की मानें तो मीरापुर सीट को लेकर कोई मंथन नहीं हुआ है इस सीट को रालोद के खाते में दिए जाने की उम्मीद है. बाकी जिन सीटों पर मंथन हुआ है वह सीटें हैं मिल्कीपुर ,कटेहरी, मझवा, फूलपुर ,खैर, कुंदरकी, सीसामऊ, करहल और गाजियाबाद. संजय निषाद के खाते वाली कटेहरी और मझवां सीट को लेकर BJP ने अपने प्रत्याशियो पर मंथन किया है ,जिससे यह माना जा रहा है की निषाद पार्टी के खाते वाली इन सीटों को निषाद पार्टी को न देकर BJP खुद वहां चुनाव लड़े, क्योंकि इन दोनों सीटों पर 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी ने चुनाव लड़ा था जिसमें वह सिर्फ मझवां की सीट जीत पाई थी.


भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी सीटों को लेकर जिला कमेटी द्वारा 10-10 नाम का पैनल मंगवाया था. इन 10 नाम के पैनल पर हुई चर्चा के बाद तीन-तीन नाम का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा जा रहा है.


सूत्रों की माने तो जिन नामों को लेकर चर्चा हुई है उसमें मंझवा सीट से शुचिस्मिता मौर्य, जितेंद्र तिवारी, रंगनाथ मिश्रा. गाजियाबाद की सीट से अशोक मोगा ,संजीव शर्मा ,सत्येंद्र सिसोदिया गीत और मयंक गोयल. मिल्कीपुर सीट से पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ के साथ एक परिवहन विभाग के अधिकारी के नाम की भी चर्चा है. कुंदरकी से दिनेश ठाकुर, रामवीर सिंह ,कटेहरी से धर्मराज निषाद ,अवधेश द्विवेदी, सुधीर सिंह, करहल सीट पर किसी बड़े चेहरे को उतारने का पर मंथन हुआ है.