यूपी उपचुनाव के लिए BJP के अपने ही बढ़ा रहे हैं टेंशन, कर डाली ये बड़ी मांग
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से भाजपा के पास फूलपुर, गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट थी. इसके अलावा निषाद पार्टी के पास मझवां सीट थी.
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी के सहयोगी दल ही पार्टी की टेंशन बढ़ा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अब सीटों की डिमांड कर रहे हैं. इन 10 सीटों में चार सीटें भाजपा के दो सहयोगी मांग रहे हैं. इसमें दो सीटों पर निषाद पार्टी और दो सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल के लड़ने की मंशा है.
निषाद पार्टी 2022 में जिन दो विधानसभा सीटों पर लड़ चुकी है उनमें अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट और मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा सीट शामिल है. वहीं जिन दो सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल लड़ना चाहती है वो सीटें हैं मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट है.
निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने इस बात को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है कि वो पिछली बार कटेहरी विधानसभा सीट और मझवां सीट पर लड़ चुके हैं. इस लिहाज से इन दोनो सीटों की मांग वो इस बार भाजपा हाई कमान से करने वाले हैं. वहीं रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे का कहना है कि मीरापुर विधानसभा सीट उनके पास ही रही है और इसके अलावा उनके पार्टी के वर्चस्व वाली सीटों की मांग वो लोग करने को इच्छुक हैं. जिसमे खैर विधानसभा सीट आती है, अगर ये चारों सीटें गठबंधन के पास जाती हैं तो भाजपा के पास मात्र 6 सीटें बचेंगीं.
आपको बता दें कि यूपी की जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से भाजपा के पास फूलपुर, गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट थी. इसके अलावा निषाद पार्टी के पास मझवां सीट थी, रालोद के पास मीरापुर विधान सभा सीट थी. वहीं सपा के पास कटेहरी , करहल, कुंदरकी और मिल्कीपुर सीट थी.
कानपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, क्रेडिट कार्ड की स्कीम बताकर लगाते थे चूना