UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के ऐलान से पहले ही बीजेपी के तमाम विरोधी दलों ने कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने भी बीते दिनों अपने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जबकि बीएसपी और तमाम दलों ने भी कुछ प्रत्याशियों का ऐलान किया है. लेकिन अब सवाल बीजेपी को लेकर उठ रहा है.


दरअसल, उपचुनाव की रणनीति और तैयारियों को लेकर इस बार बीजेपी पूरी तरह अलर्ट है. किसी भी जगह पार्टी चूक करने की कोई भूल नहीं कर रही है. हर सीट पर बीजेपी ने अपनी तैयारियों को लगभग पूरी कर लिया है. दिल्ली में हुई बैठक के दौरान यूपी के शीर्ष नेताओं ने तैयारियों के संबंध में पूरी जानकारी हाई कमान को दी है. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई है.


सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश बीजेपी ने हर सीट पर अपने तीन-तीन उम्मीदवारों की लिस्ट तैयारी की है. इस लिस्ट को अब दिल्ली में रविवार को हुई बैठक के दौरान पार्टी हाई कमान को सौंप दिया गया है. इस दौरान कई सीटों पर विस्तार से चर्चा भी हुई है. हालांकि इस बार बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान करने में कोई जल्दबाजी के मूड में नजर नहीं आ रही है. 


कब होगा ऐलान
पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो बीजेपी अभी पूरी तरह से वेट एंड वॉच के स्थिति में है. पार्टी हर सीटों पर जातीय समीकरण को देखते हुए और अपनी रणनीति के अनुसार उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. बीते लोकसभा चुनाव में जिस तरह से पार्टी ने चुनाव के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था, ऐसा इस बार यूपी में बीजेपी नहीं करेगी. 


यूपी उपचुनाव: BJP और RLD की बात फाइनल, इन मुद्दों पर चर्चा हुई, जानें क्या हुआ तय?


बता दें कि बीजेपी अभी चुनाव का ऐलान होने का इंतजार कर रही है. चुनाव का ऐलान होने के बाद भी पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान करने में थोड़ा और वक्त ले सकती है. हालांकि अभी तक कोई डेट निश्चित नहीं की गई है.