UP Vidhan Sabha By Election: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब यूपी में अलग-अलग दल लोकसभा चुनाव के दौरान विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए  मंथन करना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां इस लोकसभा का चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई थी उसके बाद उसका मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है तो वहीं भाजपा कम सीटों के कारण अपने हाथ लगी निराशा को इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर अपने मनोबल को बढ़ाना चाहती है.


यूपी में जिन 9 सीटों पर चुनाव होने हैं वो सीट फूलपुर विधानसभा सीट, खैर विधानसभा सीट, गाजियाबाद विधानसभा सीट, मझवा विधानसभा सीट, मीरापुर विधानसभा सीट, मिल्कीपुर विधानसभा सीट, करहल विधानसभा सीट, कटेहरी विधानसभा सीट और कुंदरकी विधानसभा सीट है. यूपी की उपचुनाव वाली 9 सीटों पर सपा के खाते में 4 सीटें थी, भाजपा के खाते में 3 सीटें थी, भाजपा की सहयोगी रालोद और निषाद पार्टी के पास एक-एक सीटें थी.


अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा से विधायक लालजी वर्मा के अम्बेडकर नगर से सांसद बनने के बाद इस सीट पर सपा से उनकी पत्नी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा और भाजपा से धर्मराज निषाद या अवधेश द्विवेदी के प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है.


प्रयागराज की फूलपुर सीट ,भाजपा के प्रवीण पटेल के सांसद बनने से खाली हुई है. भाजपा के सूत्रों की माने तो इस सीट पर पार्टी किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को ही लड़ाएगी. पार्टी में जिन नामों को लेकर चर्चा है उसमे पूर्व विधायक दीपक पटेल, भाजपा नेता अमरनाथ यादव और प्रवीण पटेल की पत्नी गोल्डी पटेल के नाम पर मंथन की चर्चा है. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से ये सीट  संभवतः समाजवादी पार्टी के खाते में जाने की उम्मीद है, सपा से इस सीट पर जिन नामों के प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है उसमें पूर्व विधायक और पिछले चुनाव के उम्मीदवार हाजी मुज्तबा सिद्दीकी, फूलपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार  अमरनाथ सिंह मौर्य और सपा नेता दूधनाथ पटेल के नाम की चर्चा है.


इसके अलावा बसपा के चुनाव लड़ने की स्थिति में यहां से पिछले चुनाव के प्रत्याशी राम तौलन यादव दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं, इसके अलावा पार्टी नेता टीकेश गौतम भी दावेदार है. हाईप्रोफाइल सीट करहल के  विधायक, सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद बनने से बाद इस सीट पर सबकी निगाहें कि अब अखिलेश की ये गद्दी कौन संभालेगा, सपा के अंदर तेजप्रताप यादव का टिकट लगभग इस सीट से फाइनल माना जा रहा है.


वहीं भाजपा की तरफ से अनुजेश यादव को लेकर चर्चाएं तेज हैं, आपको बता दें की अनुजेश , आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव के जीजा है जो लंबे समय से बीजेपी में है. भाजपा की तरफ से पार्टी का एक धड़ा इस सीट पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव के नाम को लेकर भी चर्चा कर रहा है, पर अभी इसको लेकर पार्टी में ऊपर के स्तर पर कोई खास सहमति नहीं बनी है.


IN Pics: योग दिवस पर ताजमहल के साए में किया योगासन, सुरक्षा को लेकर पुलिस भी रही मौजूद