UP By-election on Sisamau Seat: कानपुर की सीसामऊ सीट को लेकर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अलग अलग रणनीति में जुटे हुए हैं. तो वहीं सपा के हाथ में सपा की सीट को जीतने का दावा बीजेपी कर रही है और उसे जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. वहीं कानपुर की इस सीट की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं संग बैठक करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और आबकारी और फाइनेंस मंत्री ने बैठक के अंत में प्रचंड जीत का दावा किया. 


सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के बादल मंडरा रहे हैं इस सीट पर बीजेपी उपचुनाव चाहती है और उसे जीतने की तमाम रणनीति भी बना चुकी है, लेकिन अभी इस सीट से सपा एक विधायक इरफान सोलंकी की कवायते जारी है. क्योंकि इरफान अपने वकीलों के जरिए इस सीट पर अपनी विधायकी बचाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी, जिसके चलते उनकी विधायकी जाने की पूरे आसार हैं, लेकिन अभी ही कानूनी एक दांव बचा हुआ है जो उनकी विधायकी और इस सीट पर होने वाले उपचुनाव पर रोक लगा सकती है.






सीसामऊ सीट पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी 


इरफान सोलंकी की सजा पर स्टे होने से राहत मिल सकती है, जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी इस सीट पर उपचुनाव की तैयारी कर चुकी और इसको लेकर इरफान की सीट जाने के एहसास से सपा भी इरफान की पत्नी नसीम को चुनाव लड़ाने का मन बना चुकी हुआ. अगर सजा पर स्टे मिलता है तो चुनाव नहीं होगा वरना सियासी घमासान जारी रहेगा.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया फीडबैक


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यकर्ताओं संग उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज कानपुर पहुंचे. उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ फीडबैक लिया और सीसामऊ सीट के सभी समीकरण पर गहन चर्चा भी की. बैठ पूरा होने के बाद और नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के बाद ब्रजेश पाठक ने बड़े ही जोश के साथ सीसामऊ सीट को जीतने का दम भरा और कहा कि ये सीट जनता एक सहयोग और बीजेपी के कामों के चलते हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कर दिया बड़ा दावा 


ब्रजेश पाठक ने बताया कि आम जनता ने मन बना लिया है और इसका आश्वासन उन्हें उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिया है, जिससे हमें इस बात का पूरा यकीन है कि हम सीसामऊ सीट प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. वहीं ट्रेन हादसे को लेकर डिप्टी सीएम बृजेस पाठक ने कहा कि हादसे में घायल होने वालों के साथ हमें संवेदनाएं हैं. इसकी जांच होगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके ऊपर कार्रवाई भी निश्चित होगी.


ये भी पढ़ें: मेरठ में 6 साल की छात्रा को क्लासरूम में किया बंद, स्कूल में घंटों रोती-बिलखती रही मासूम बच्ची