UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी आज बुधवार (23 अक्तूबर) को जारी सकती है. बीजेपी की लिस्ट न जारी होने की वजह एनडीए में अभी सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ माना जा रहा था. जिसमें निषाद पार्टी दो सीट पर अपना उम्मीदवार उतारना चाह रही थी. हालांकि अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और निषाद पार्टी के नेता और पूर्व सांसद प्रवीण निषाद की मुलाकात में NDA की कलह खत्म हो गई है.

निषाद पार्टी के नेता प्रवीण निषाद ने बीजेपी नेता सुनील बंसल से मुलाकात की है. इस मुलाकात में निषाद पार्टी के कई संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो उपचुनाव को लेकर NDA का मसला हल हो गया है, निषाद पार्टी के सुझाव से मांझवा में उम्मीदवार तय होगा. बीजेपी के सिंबल पर ही उम्मीदवार उतारा जाएगा और आज शाम तक भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो जाएगी.


बता दें कि इससे पहले यूपी में होने वाले 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर एनडीए के बीच तालमेल बनता नहीं दिख रहा था. क्योंकि  निषाद पार्टी दो सीटों की मांग पर अड़ी थी, जिसमें कटेहरी सीट और मंझवा सीट शामिल थी.  इसे लेकर देर रात भाजपा मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बीच बड़ी बैठक हुई, हालांकि इस बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला था. करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद रहे.


बीजेपी मुख्यालय पर हुई इस बैठक में जब बात नहीं बनी तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे मसले का हल निकालने की जिम्मेदारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व संगठन मत्री सुनील बंसल को सौंपी थी. हालांकि अब सुनील बंसल ने इस मसले का हल भी निकाल लिया है.


साक्षी मलिक-बबीता फोगाट विवाद पर बृज भूषण शरण सिंह ने साधी चुप्पी, सुनाई रामचरितमानस की चौपाई