Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी पूरी ताकत से सभी दस सीटों को जीतने की तैयारी कर रहे हैं. झूठ की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती है. 


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उपचुनाव में उन्होंने किसी सीट पर अपना दावा नहीं किया है बल्कि वो एनडीए के साथ पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा- यूपी में NDA गठबंधन मजबूत है, हम सब एनडीए के सहयोगी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं और सभी दस सीटों चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. 


उपचुनाव को लेकर किया दावा
राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से सीटों को लेकर कोई मांग नहीं की गई है. जो भी उम्मीदवार आएगा उसे पूरी ताकत के साथ हम जिताने का काम करेंगे. इस बार का उपचुनाव बहुत अच्छा चुनाव रहेगा. झूठ फरेब की राजनीति ज्यादा दिन नहीं रहेगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की खटाखट वाली राजनीति के बाद लोगों ने उनके दफ़्तर को घेर लिया था. 



कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि  संविधान खतरे में है की दुहाई देने वाली सपा आज सामाजिक न्याय समिति की बात नहीं कर रही है. कभी सपा अध्यक्ष की जुबान से सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने की बात नहीं की जाती है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमलीजामा पहनाने के लिए बोलने की हिम्मत नहीं हैं. 


UP Politics: CM योगी के सामने अयोध्या में होगी सांसद अवधेश प्रसाद की चुनौती, फिर होगा सियासी रण


ओम प्रकाश राजभर ने हाल ही में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई थी, जिसमें उन्हें एक बार फिर से तीन साल के लिए पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वहीं उनके बड़े बेटे अरविंद राजभर राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं और छोटे बेटे अरुण राजभर मुख्य पार्टी प्रवक्ता पद पर नियुक्त किए हैं. इसके साथ ही सुभासपा ने अपने चुनाव को चिन्ह को भी बदलकर छड़ी से अब चाबी कर लिया है.