UP ByPolls 2024: अखिलेश यादव पर भूपेंद्र सिंह का पलटवार, 'लाल टोपी वाले गुंडे कर रहे हैं गुंडागर्दी'
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर जारी वोटिंग के बीच सपा और बीजेपी में रार छिड़ गई है. सपा के आरोप पर यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं.
UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है. समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी और मीरापुर समेत कई सीटों पर मतदाताओं को प्रभावित करने और डराने धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से दखल देने की अपील की है.
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के आरोपों पर उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सपा के गढ़ करहल में युवती की हत्या हो गई. ये हत्या लाल टोपी वाले गुंडों ने की है.
'बुर्का पहन कर डाले जा रहे वोट'
उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि उपचुनाव में बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "जनता ने समाजवादी पार्टी के जंगलराज को पहचान लिया है."
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी आरोप लगाते हुए कहा, "खुलेआम पुलिस और पीठासीन अधिकारियों को धमकी दी जा रही हैं. दबाव बनाने के लिए चुनाव आयोग को धमकाया जा रहा है."
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें."
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए. पुलिस को आधार, आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है."
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर की घटना पर अनुप्रिया पटेल के अल्टीमेटम के बाद जागी पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार